Advertisement

ट्रेंडिंग

संजय दत्त से 20 साल छोटी उनकी पत्नी मान्यता दत्त, कर चुकी हैं आइटम डांस

aajtak.in
  • 24 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 8:08 AM IST
  • 1/14

इन दिनों संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त और उनके बेटे शहरान के साथ किए डांस की वीडियो चर्चा में है. यह डांस मान्यता ने अपने जन्मदिन पर किया था. हम आपको बता रहे हैं मान्यता की जिंदगी से जुड़ी कुछ अहम बातें.

  • 2/14

मान्यता दत्त का जन्म एक मुस्लिम परिवार में 22 जुलाई 1979 को मुंबई में हुआ था. मान्यता का असली नाम दिलनवाज शेख है. मान्यता दुबई में पली बढ़ी.

  • 3/14

मान्यता अभिनेत्री बनना चाहती थीं इसलिए वो मुंबई आकर बस गईं.

Advertisement
  • 4/14

मान्यता फिल्म इंडस्ट्री में पहले सारा खान के नाम से जानी जाती थीं. बाद में मान्यता ने प्रकाश झा की फिल्म 'गंगाजल' में काम किया था और प्रकाश झा ने उन्हें मान्यता नाम दिया.

  • 5/14

साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म 'गंगाजल' में मान्यता दत्त ने आइटम सॉन्ग किया था.

  • 6/14

मान्यता के पिता का देहांत हो गया और पिता के बिजनेस को संभालने की जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई.

Advertisement
  • 7/14

संजय दत्त से मिलने से पहले मान्यता ने फिल्म 'लवर्स लाइक अस' में एक छोटे एक्टर के अपोजिट काम किया. बाद में संजय ने इस फिल्म के राइट्स 20 लाख रुपये में खरीद लिए.

  • 8/14

फिल्म 'गंगाजल' में आइटम नंबर से मान्यता को उम्मीद थी कि इसके बाद उनका फिल्मी करियर बेहतर होगा. लेकिन इसके बाद उनकी मुलाकात संजय दत्त से हुई.

  • 9/14

साल 2008 में 7 फरवरी को दोनों ने गोवा में शादी कर ली. मान्यता उम्र में संजय दत्त से लगभग 20 साल छोटी हैं. मान्यता 38 साल की हैं वहीं संजय दत्त की उम्र 57 साल है.

Advertisement
  • 10/14

यह संजय दत्त की तीसरी शादी थी. संजय की पहली शादी ऋचा शर्मा और दूसरी शादी रिया पिल्लै से हुई थी.

  • 11/14

मान्यता की यह दूसरी शादी थी. संजय से पहले मान्यता ने मिराज-उल रहमान से शादी की थी. खबरों की मानें तो दोनों की शादी साल 2003 में हुई थी. मिराज पर बॉलीवुड अभिनेत्रियों को धमकी भरे और अभद्र (वलगर) एसएमएस भेजने के भी आरोप लगे. इसके चलते मिराज जेल भी जा चुके हैं. 

  • 12/14

21 अक्टूबर 2010 को मान्यता दत्त और संजय दत्त के दो बच्चे हुए. एक बेटा और एक बेटी. संजय-मान्यता के बेटे का नाम शहरान दत्त जबकि बेटी का नाम इकरा दत्त है.

  • 13/14

मान्यता संजय दत्त के प्रोडक्शंस हाउस की सीईओ भी हैं.

  • 14/14

संजय दत्त की पहले से एक बेटी हैं जिनका नाम त्रिशाला दत्त है. त्रिशाला की मां का नाम ऋचा शर्मा है. त्रिशाला मान्यता से 10 साल छोटी हैं और 28 साल की हैं.  (तस्वीर में मान्यता दत्त और त्रिशाला दत्त)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement