अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम को टाडा अदालत ने 1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट मामले में टाडा अदालत ने दोषी करार दिया है. गौरतलब है कि एक वक्त अबू सलेम के नाम से बॉलीवुड
कांपता था. 1997 में बॉलीवुड के निर्माता गुलशन कुमार की हत्या में भी उसका नाम सामने आया था. ऐसे ही अभिनेत्री मनीषा कोइराला के सचिव समेत 50 लोगों की हत्या के मामलो में भी उसका नाम शामिल था.
वैसे बॉलीवुड और अंडरवर्ल्ड का कनेक्शन काफी पुराना है. अंडरवर्ल्ड के कारण कई बॉलीवुड सेलेब्स का करियर बर्बाद हो गया था. इन्हीं में से एक नाम है एक्ट्रेस साक्षी शिवानंद.
करीब डेढ़ दशक पहले तक साक्षी बॉलीवुड की टॉप ऐक्ट्रेस में शुमार थी.
साक्षी ने फिल्म 'क्रोध' में सुनील शेट्टी की बहन का किरदार निभाया था. इसके अलावा वो 'जंजीर', 'जनम कुंडली', 'पापा कहते हैं' और 'आपको भी पहले कहीं देखा है' में नजर आईं
थी. फिल्म 'आपको पहले भी कहीं देखा है' उनके करियर में टर्निंग पॉइट साबित हुई.
साक्षी ने फिल्म 'क्रोध' में सुनील शेट्टी की बहन का किरदार निभाया था. इसके अलावा वो 'जंजीर', 'जनम कुंडली', 'पापा कहते हैं' और 'आपको भी पहले कहीं देखा है' में नजर आईं
थी. फिल्म 'आपको पहले भी कहीं देखा है' उनके करियर में टर्निंग पॉइट साबित हुई.
साक्षी ने फिल्म 'क्रोध' में सुनील शेट्टी की बहन का किरदार निभाया था. इसके अलावा वो 'जंजीर', 'जनम कुंडली', 'पापा कहते हैं' और 'आपको भी पहले कहीं देखा है' में नजर आईं
थी. फिल्म 'आपको पहले भी कहीं देखा है' उनके करियर में टर्निंग पॉइट साबित हुई.
इसके बाद मैं साउथ चली गए थी. साक्षी अंडरवर्ल्ड के नाम से इस कदर खौफ में आ गईं कि उन्होंने अपना पता-ठिकाना किसी को भी नहीं बताया था. ऐसे में किसी को समझ नहीं आ रहा था कि वह रातों-रात कहां गायब हो गई हैं.
यहां तक कि जिस प्रोड्यूसर (जिसका कनेक्शन अंडरवर्ल्ड से था) की उन्होंने फिल्म साइन की थी वो भी उन्हें कॉल करता था, लेकिन साक्षी ने अपना नंबर ही बदल लिया. फिलहाल साक्षी साउथ की सबसे सफल ऐक्ट्रेस में से एक हैं.
उन्होंने चिरंजीवी से नागार्जुन, बालाकृष्णन और मोहन बाबू जैसे साउथ के बड़े स्टार्स के साथ काम किया. उन्होंने चिरंजीव की फिल्म मास्टर से अपनी साउथ फिल्म करियर की शुरुआत की. वह तमिल, मलयालम, कन्नड़ और तेलेगु फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
गौरतलब है कि साक्षी की छोटी बहन शिल्पा आनंद भी टीवी सीरियल्स की फेमस ऐक्ट्रेस हैं. उन्होंने टीवी सीरियल दिल मिल गए में डॉक्टर रिद्धिमा गुप्ता का रोल निभाया था.
वहीं, साक्षी के मुताबिक मैं किस्मत को मानती हूं और मेरा करियर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काफी अच्छा चल रहा है. हालांकि मुझे इस बात का हमेशा मलाल है कि जब मैं अपने
करियर के बुलंदियों में थी तब बॉलीवुड को अलविदा कहना पड़ा था.