किसी नेशनल पार्क में जाकर गैंडे को देखना एक रोमांचकारी अनुभव होता है लेकिन यदि यही गैंडा भटक कर यदि आपके इलाके में आ जाए तो क्या ? ऐसा ही कुछ हुआ असम के एक गांव में जहां विश्व प्रसिद्ध एक सींग वाला गैंडा काजीरंगा नेशनल पार्क से भटक कर आ गया.
काजीरंगा नेशनल पार्क से भटके इस नर गैंडे ने बुधवार को असम के बिश्वनाथ जिले के गोहपुर के पास बहूमरी इलाके में दहशत पैदा कर दी थी. जैसे ही गांव में गैंडा दिखा, वैसे ही इलाके लोग घर छोड़कर भागने लगे. जिसको जहां जगह मिली, वह वहीं भाग कर जान बचाने में लगा रहा.
गैंडा जब खेतों में ज्यादा नजदीक आ गया तो कई गांव वाले पेड़ पर चढ़ गए. जब तक गैंडा नीचे से हट नहीं गया, उनकी सांसे थमी रहीं. उनको डर था कि कहीं गैंडा पेड़ को ही नहीं गिरा दे. नीचे गिरते ही सबको मौत का खतरा नजर आने लगा. कुछ ग्रामीण गैंडे को भगाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन वह गैंडे को भगा नहीं सके.
इसके बाद गांव वालों ने किसी तरह वन विभाग को सूचना दी. वे वन विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों के आने का इंतजार करने लगे. तब तक गैंडा इलाके में उत्पात मचाता रहा. वह कहीं घरों के पास चला जाता तो कभी खेतों में.
कुछ देर बाद ही वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा. उन्होंने अपने तरीकों को अपना कर गैंडे को गांव से बाहर निकालना शुरू कर दिया. उनका प्रयास रहा कि किसी तरह गैंडा फिर से उसी काजीरंगा नेशनल पार्क में पहुंच जाए, जहां से वह आया था.