Advertisement

ट्रेंडिंग

श्रीमान श्रीमति की 'कोकी' से सलमान की मां तक, याद रहेंगे रीमा के 10 रोल

aajtak.in
  • 18 मई 2017,
  • अपडेटेड 10:43 AM IST
  • 1/9

मैंने प्यार किया के प्रोड्यूसर सूरज बड़जात्या की फिल्म हम आपके हैं कौन में रीमा लागू को 'मां' बनने का फिर मौका मिला. हालांकि, इस फिल्म में रीमा ने सलमान नहीं बल्कि माधुरी दीक्षित और रेणुका साहणे की मां का किरदार निभाया था.  इस फिल्म ने ही बॉलीवुड में उन्हें मां के रोल में स्थापित किया था.

  • 2/9

 राजश्री प्रोडक्शन की 1997 में आई फिल्म हम साथ साथ हैं में रीमा ने सैफ अली खान, सलमान खान और मोहनीश बहल की मां का रोल प्ले किया था. इस फिल्म में रीमा और आलोक नाथ के माता-पिता के रोल को काफी पसंद किया गया. 

  • 3/9

साल 1999 में आई फिल्म वास्तव में रीमा लागू ने संजय दत्त की मां का किरदार निभाया था. गौरतलब है कि संजय दत्त और रीमा लागू हमउम्र थे. फिल्म में रीमा लागू को मां के किरदार में दर्शकों ने पसंद किया था. फिल्म के क्लाइमैक्स सीन को आज भी याद किया जाता है. इसमें रघु (संजय दत्त) अपने मां रीमा लागू से अपनी बचाने के लिए कहते हैं.

Advertisement
  • 4/9

फिल्म के अलावा टीवी पर भी रीमा लागू ने कई सुपरहिट रोल दिए हैं. इन्हीं में से एक कॉमेडी सीरियल 'श्रीमान श्रीमती' में उनका कोकिला कुलकर्णनी उर्फ कोकी का किरदार था.  टीवी सिरियल भाभी जी घर पर है भी इसी सीरियल से प्रेरित है.  कोकी के रोल ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया था.

  • 5/9

श्रीमान श्रीमती के अलावा एक और कॉमेडी सीरियल तू-तू-मैं-मैं रीमा के रोल को काफी पसंद किया गया था. इस सीरियल में रीमा ने एक सास का रोल निभाया था, जिसकी अपनी बहु से काफी नोकझोंक होती थी. सीरियल में उनकी बहु का किरदार सुप्रिया पाठक ने निभाया था.

  • 6/9

करण जौहर की  फिल्म कुछ-कुछ होता है में  रीमा लागू ने काजोल की मां का किरदार निभाया था. फिल्म में सलमान खान और शाहरुख खान होने के बावजूद  रीमा लागू ने इस फिल्म में काम कर सभी का दिल जीत लिया था.

Advertisement
  • 7/9

2003 में करण जौहर की ही फिल्म में इस बार रीमा शाहरुख खान की  'मां' बनी थी.  इस फिल्म में भी रीमा के 'मां' के किरदार को दर्शकों ने काफी सराहाया था.

  • 8/9

रीमा ने 1988 में फिल्म 'कयामत से कयामत तक' में जूही चावला की मां का किरदार निभाया था. इस फिल्म में उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई थी. इसके अलावा रीमा ने फिल्म साजन में सलमान खान, संजय दत्त जैसे बड़े स्टार्स की मां का किरदार निभाया था.

  • 9/9

फिल्म जिस देश में गंगा रहता है में रीमा पहली बार गोविंदा की मां बनी थी. फिल्म में रीमा का किरदार ऐसी मां का था, जो किसी दूसरे के बच्चे को अपने बच्चे की तरह पालती है.  

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement