Advertisement

ट्रेंडिंग

राहुल का चुनावी भाषण ल‍िख रहा वामपंथी व‍िचारधारा का ये युवा

aajtak.in
  • 02 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST
  • 1/4

कभी कांग्रेस के प्रधानमंत्री मनमोहन स‍िंह को काले झंडे द‍िखाने वाला शख्स संदीप स‍िंह आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का चुनावी भाषण ल‍िख रहे हैं. वामपंथ की नर्सरी जवाहरलाल नेहरू यून‍िवर्सिटी (जेएनयू) में पढ़े और वामपंथी छात्र संगठन से चुनाव जीतकर अध्यक्ष बने संदीप अब कांग्रेस के एजेंडे को सेट करने में महत्वपूर्ण भूम‍िका अदा कर रहे हैं.

  • 2/4

संदीप सिंह भले आधिकारिक तौर पर राजनीतिक सलाहकार न हों, लेकिन गठबंधन से लेकर, यूपी में प्रियंका की लॉन्चिंग तक उनका अहम योगदान माना जाता है. इतना ही नहीं प्रियंका गांधी की अभी तक हुए दो दौरे में भी वह प्रियंका के साथ ही थे. संदीप पर राहुल को क्यों इतना भरोसा है? इसके बारे में कांग्रेसी भी कुछ ज्यादा नहीं बता पा रहे.

  • 3/4

मूलरूप से  उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के रहने वाले संदीप सिंह 2017 से राहुल गांधी की कोर टीम में शामिल हैं. संदीप सिंह ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री हासिल की. उसके बाद वे जेएनयू चले गए. वहीं वे भाकपा माले की छात्र शाखा आइसा से जुड़े.

Advertisement
  • 4/4

बाद में वे भाषण लेखक के तौर पर कांग्रेस से जुड़ गए. अब ये माना जा रहा है क‍ि राहुल और प्रियंका के भाषणों में कॉर्पोरेट विरोधी व गरीब समर्थन रुझान के पीछे संदीप का ही दिमाग है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement