Advertisement

ट्रेंडिंग

इस खेल में ब्लैक बेल्‍ट हैं राहुल गांधी, दुश्‍मन को बचाते हैं चोट से

aajtak.in
  • 27 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 5:33 PM IST
  • 1/10

राहुल गांधी कांग्रेस अध्‍यक्ष बन गए हैं. जानें उनके जीवन के वो पक्ष, जिनसे दुनिया ज्‍यादा वाकिफ नहीं है.

  • 2/10

ऐसा ही एक पक्ष है राहुल के फेवरेट खेल का. कुछ महीने पहले एक इंटरव्‍यू में राहुल ने कहा था कि वे आईकीडो में ब्लैक बेल्ट हैं. उन्‍होंने कहा था कि स्पोर्ट्स का उनकी जिंदगी में अहम जगह है. अब आप भी सोच रहे होंगे कि आईकीडो है क्‍या?

  • 3/10

आईकीडो या Aikido यानी मॉडर्न जापानी मार्शल आर्ट. इस आर्ट को Morihei Ueshiba ने डेवलेप किया था.

Advertisement
  • 4/10

Ueshiba का मकसद था ऐसा आर्ट विकसित करना जिसमें लोग खुद का बचाव कर सकें और साथ ही हमला करने वाले को किसी तरह की चोट लगने से बचा सकें.

  • 5/10

आईकीडो की कई तकनीक हैं. इनमें इरिमि, टर्निंग मूवमेंट्स, विभिन्‍न प्रकार के थ्रो और ज्‍वाइंट लॉक्‍स शामिल हैं.

  • 6/10

माना जाता है कि इसका आरंभ 1920 में हुआ. उसके बाद इसे पहले जापान और फिर दुनिया भर में सीखा गया.

Advertisement
  • 7/10

अब दुनिया में आईकीडो के कई स्‍टाइल फेमस हैं. इसे अलग-अलग तरीकों से सिखाया जाता है. लोग अपने बच्‍चों को ये कला सीखने के लिए भेजते हैं.

  • 8/10

ये कला लोगों को इसलिए पसंद आती है क्‍योंकि इसमें अटैकर यानी हमला करने वाले के बचाव की तकनीक भी सिखाई जाती है.

  • 9/10

बता दें कि राहुल ने इस दौरान ये भी बताया कि वे एक्सरसाइज करते हैं और स्विमिंग करते हैं.

Advertisement
  • 10/10

साथ ही राहुल के रूटीन में साइकिलिंग और दौड़ना भी शामिल है. हालांकि उन्‍होंने अब तक सार्वजनिक तौर पर ये बातें अभी तक शेयर नहीं की थीं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement