Advertisement

ट्रेंडिंग

पूजा बेदी की मां ने तोड़ दी थी हर बंदिश, 70 के दशक में थीं सनसनी

aajtak.in
  • 12 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST
  • 1/7

1974 में एक मैगजीन के कवर से देश भर में हंगामा हो गया था. इस कवर पेज पर एक मॉडल की न्‍यूड तस्‍वीर थी. मॉडल का नाम था प्रोतिमा बेदी. प्रोतिमा बेदी यानी कबीर बेदी की पूर्व पत्नी. पूजा बेदी की मां. उन्‍हें ओडिसी नृत्यांगना के तौर पर भी याद किया जाता है.

  • 2/7

1949 में दिल्ली में 12 अक्‍टूबर को उनका जन्म हुआ था. मां बंगाली थीं पर पिता नहीं. ये उस समय की इंटरकास्‍ट मैरिज थी. चार बच्चों में प्रोतिमा दूसरे नंबर पर थीं. प्रोतिमा जब यंग हुईं तो उन्‍होंने मॉडलिंग शुरू कर दी. पिता की रजामंदी नहीं मिली. पर प्रोतिमा ने वही किया जो उनकी मर्जी थी. इस फोटो में उनकी बेटी पूजा बेदी दिख रही हैं.

  • 3/7

प्रोतिमा का नाम हमेशा विवादों में रहा. लिव इन, एक्‍स्‍ट्रा मेरिटल अफेयर, तलाक और फिर अफेयर्स. प्रोतिमा ने अपनी ऑटोबायोग्राफी Timepass में इन सभी पर खुलकर बातें कही हैं.

Advertisement
  • 4/7

आपको जानकर हैरानी होगी कि प्रोतिमा कॉलेज में बिना ब्रा पहने भी जाती थीं. रात को घर से भागकर पार्टी करने जातीं. कहा जाता है कि प्रोतिमा ने कबीर बेदी को देखकर कहा था कि वे उन्‍हें हासिल करके रहेंगी.

  • 5/7

खबरों के मुताबिक, प्रोतिमा और कबीर लिव-इन में रहे. शादी हुई. दो बच्‍चे हुए. पर रिश्‍ता ज्‍यादा नहीं चला. कहा जाता है कि बाद में प्रोतिमा के रिश्ते पंडित जसराज से भी बने. इसके अलावा उस वक़्त के ताकतवर नेताओं रजनी पटेल और मनु से भी प्रेम सम्बन्ध रहे.

  • 6/7

फिर प्रोतिमा की जिंदगी पलटी. गलती से एक थियेटर में जाकर ओडिसी डांस देखा. फिर डांस सीखने का ऐसा सुरूर चढ़ा कि दुनियादारी छोड़ दी. दोस्‍त, शराब, पार्टी सब कुछ. बंगलौर के नजदीक इन्होंने अपना डांस गांव नृत्यग्राम भी बनाया.

Advertisement
  • 7/7

फिर अध्यात्म की तरफ मुड़ गईं. इनके बेटे ने आत्‍महत्‍या कर ली थी. ग्लैमर में रही लड़की ने अपना सिर मुंडवा लिया. 1998 में हिमालय के रास्ते में लैंड स्लाइड से इनकी मौत हो गई.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement