सोने से लदे शख्स की यदि किसी के दिमाग में तस्वीर आती है तो वह बॉलीवुड के प्रसिद्ध संगीतकार बप्पी लहरी की होती है. लेकिन इस समय इंटरनेट पर एक ऐसे शख्स ने धूम मचा दी है जो बप्पी लहरी से भी सात गुना सोना अपने शरीर पर पहना होता है. (All Photo: Facebook)
महाराष्ट्र के पुणे में प्रशांत लक्ष्मण सपकाल ऐसे शख्स हैं जो 'गोल्ड मैन' के रूप में इंटरनेट सेंसेशन बने हुए हैं. वह एक सामान्य आदमी हैं लेकिन शरीर पर एक-दो नहीं बल्कि पूरे 5 किलो सोना पहने रहते हैं.
प्रशांत का जन्म पुणे की एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था लेकिन उन्होंने सपना बड़ा देखा. स्नातक की परीक्षा पास कर उन्होंने खुद का बिजनेस शुरू किया. यह एक सोशल वेलफेयर ग्रुप था जो गरीब लोगों की मदद करता था. इस ग्रुप का नाम NSS है.
प्रशांत रोजाना सोने से बनी चेन, सैंडिल, लॉकेट, ब्रेसलेट के रूप में करीब 5 किलो सोना पहनते हैं. सोने से इन्हें बचपन से ही लगाव रहा है. इस सपने को पूरा करने के लिए प्रशांत ने कड़ी मेहनत की.
बता दें कि गोल्ड मैन के रूप में मशहूर संगीतकार बप्पी लहरी ने 2014 के लोकसभा चुनावों में चुनाव आयोग के समक्ष दायर अपने शपथ पत्र में कहा कि उनके पास 17,67,451 रुपये की कीमत का 754 ग्राम सोना है जबकि उनकी पत्नी चित्राणी के पास 20,74,830 रुपये की कीमत के 967 ग्राम सोने के आभूषण हैं.