प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान में अपने समकक्ष जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा से मुलाकात की. इसके साथ ही वहां की प्रौद्योगिकी, उद्योग और अन्य क्षेत्रों का दौरा किया. साथ ही संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने बुलेट ट्रेन और सेमीकंडक्टर निर्माण का जायजा लिया और इसमें भारत के साथ साझेदारी के भविष्य पर भी चर्चा की. (Photo - AP)
प्रधानमंत्री इशिबा ने सेंडाइ में प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में दोपहर के भोजन का आयोजन किया. इस अवसर पर मियागी प्रान्त के राज्यपाल और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. दोपहर के भोजन की बैठक में मियागी प्रान्त के गवर्नर मुराई, जेआर ईस्ट के चेयरमैन फुकजावा, टोक्यो इलेक्ट्रॉन के अध्यक्ष कावई और तोहोकू विश्वविद्यालय के अध्यक्ष तोमुनागा उपस्थित थे. (Photo - X/@shigeruishiba)
प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री इशिबा ने जापान में बुलेट ट्रेन की यात्रा की. जापान के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को बुलेट ट्रेन के बारे में काफी कुछ बताया. इस तस्वीर में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जापानी समकक्ष शिगेरु इशिबा के साथ जापान में बुलेट ट्रेन की सवारी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. (Photo-X/@narendramodi via PTI)
सेमीकंडक्टर फैक्ट्री भ्रमण के अलावा पीएम मोदी ने जापान में बुलेट ट्रेन का भी निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने जापान के प्रधानमंत्री के साथ बुलेट ट्रेन की सवारी भी की. प्रधानमंत्री मोदी ने इस यात्रा में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री इशिबा का आभार व्यक्त किया और इस रणनीतिक क्षेत्र में जापान के साथ मिलकर काम करने की भारत की तत्परता की पुष्टि की. (Photo- X/@narendramodi via PTI)
जापान के सेंडाइ पहुंचने पर वहां बच्चों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया गया. पीएम मोदी ने भी बच्चों का अभिवादन किया और उनसे बातचीत की. तस्वीर में उन्हें बच्चों से मिलते देखा जा सकता है. (Photo - PTI via PMO)
जापान में पीएम मोदी ने वहां के प्रधानमंत्री के साथ बुलेट ट्रेन का सफर किया. इस दौरान कई मुद्दों पर बातचीत हुई. साथ ही बुलेट ट्रेन तकनीक को लेकर भी कई तरह की जानकारी साझा की गई. (Photo - PTI)
प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री इशिबा की इस संयुक्त यात्रा ने भारत और जापान के मज़बूत, लचीली और विश्वसनीय सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखलाएं विकसित करने के साझा दृष्टिकोण को भी रेखांकित किया. आगे के दौरे पर जाने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टोक्यो में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. तस्वीर में पीएम मोदी के साथ जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा भी दिखाई दे रहे हैं. (Photo - PTI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के प्रमुख व्यक्तियों के साथ मुलाकात की. उन्होंने वहां के कई प्रांतों के गवर्नर और शासन के अहम लोगों से बातचीत की. पीएम मोदी के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश सचिव विक्रम मिस्री भी मौजूद थे. टोक्यो में जापान के विभिन्न प्रान्तों के राज्यपालों के साथ सभी बैठक करते हुए दिखाई दे रहे हैं. (Photo - PTI)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के साथ मियागी प्रान्त के सेंडाई गए. सेंडाई में, दोनों नेताओं ने सेमीकंडक्टर क्षेत्र की एक अग्रणी जापानी कंपनी, टोक्यो इलेक्ट्रॉन मियागी लिमिटेड (टीईएल मियागी) का दौरा किया. प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री इशिबा की इस संयुक्त यात्रा ने भारत और जापान के मजबूत, लचीली और विश्वसनीय सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखलाएं विकसित करने के साझा दृष्टिकोण को भी रेखांकित किया. (Photo - X/@narendramodi)
प्रधानमंत्री को वैश्विक सेमीकंडक्टर मूल्य श्रृंखला में टीईएल की भूमिका, इसकी उन्नत विनिर्माण क्षमताओं और भारत के साथ इसके चल रहे और नियोजित सहयोग के बारे में जानकारी दी गई. फैक्टरी के दौरे से नेताओं को सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला, निर्माण और परीक्षण के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए दोनों देशों के बीच मौजूद अवसरों की व्यावहारिक समझ मिली. पीएम मोदी ने कहा कि सेंडाइ की यात्रा ने भारत के बढ़ते सेमीकंडक्टर विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र और उन्नत सेमीकंडक्टर उपकरणों एवं प्रौद्योगिकी में जापान की क्षमताओं के बीच पूरकता को उजागर किया.(Photo - X/@narendramodi)
पीएम मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री इशिबा और मैंने टोक्यो इलेक्ट्रॉन फ़ैक्टरी का दौरा किया. हम प्रशिक्षण कक्ष, उत्पादन नवाचार प्रयोगशाला गए और कंपनी के शीर्ष अधिकारियों से बातचीत की. सेमीकंडक्टर क्षेत्र भारत-जापान सहयोग का एक प्रमुख क्षेत्र है.पिछले कुछ वर्षों में, भारत ने इस क्षेत्र में कई प्रगति की है. बहुत से युवा भी इससे जुड़ रहे हैं. हम आने वाले समय में इस गति को जारी रखना चाहते हैं. दोनों पक्षों ने इस क्षेत्र में सहयोग को और गहरा करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई, जापान-भारत सेमीकंडक्टर आपूर्ति श्रृंखला साझेदारी पर सहयोग ज्ञापन के साथ-साथ भारत-जापान औद्योगिक प्रतिस्पर्धात्मकता साझेदारी और आर्थिक सुरक्षा संवाद के अंतर्गत चल रही साझेदारियों को आगे बढ़ाया. (Photo - X/@narendramodi)