Advertisement

ट्रेंडिंग

यहां लगा है बीयर का मेला... लड़का-लड़की कोई भी हो, काम सिर्फ बियर पीना! देखें तस्वीरें

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST
  • 1/7

जर्मनी के म्यूनिच में 20 सितंबर से ऑक्टोबरफेस्ट शुरू हो चुका है. इस साल 190वां ऑक्टोबरफेस्ट सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस फेस्टिवल को बीयर फेस्टिवल भी कहा जाता है. यह फेस्टिवल 5 अक्तूबर तक चलने वाला है. 

Photo: AP

  • 2/7

हर साल की तरह इस साल भी फेस्टिवल में मनोरंजर और सुरक्षा के लिए अच्छी-खासी तैयारियां की गई हैं. कैंपस में चिकित्सा केंद्र, एक पुलिस विभाग और एक खोया-पाया ब्यूरो बनाया गया है. 600 से अधिक पुलिस अधिकारी और लगभग 1,000 नगरपालिका कर्मचारी और निजी सुरक्षाकर्मी व्यवस्था की निगरानी करेंगे.
 

Photo: AFP

  • 3/7

ऑक्टोबरफेस्ट की शुरुआत 12 अक्टूबर, 1810 को बवेरिया के प्रिंस और राजकुमारी थेरेसी वॉन की शादी के जश्न में हुई थी. उस समय यह एक शाही उत्सव था, लेकिन अब यह जश्न दुनिया भर में मनाए जाने वाला बीयर फेस्टिवल बन चुका है. इस अवसर पर लोग पारंपरिक बवेरियन पोशाक पहनते हैं, स्थानीय व्यंजन और बीयर का आनंद लेते हैं.

Photo: AFP

Advertisement
  • 4/7

इस फेस्टिवल में लोग जमकर बीयर का लुत्फ उठाते हैं. बीयर पीने के लिए यहां लाखों लोग इकट्ठा होते हैं. वेटर के हाथ में हमेशा 5-10 बीयर मग से भरे नजर आते हैं. हर टेबल पर लोग दोस्तों के साथ बीयर का मजा लेते हैं.
 

Photo: AFP

  • 5/7

इसके साथ ही, यह फेस्ट कई तरह के झूलों, गेम्स, परेड, डांस और शानदार म्यूजिक से भरा रहता है. यहां हर किसी के लिए कुछ न कुछ ख़ास है, जो इस अनुभव को यादगार बना देता है. इस फेस्टिवल  में सभी अलग-अलग तरह के अनोखे कपड़े पहनते हैं.
 

Photo: AFP

  • 6/7

इस साल आयोजकों ने लोगों ने आग्रह किया है कि वे अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें. पर्याप्त पानी पिएं, अत्यधिक शराब का सेवन न करें और भीड़ में सुरक्षा नियमों का पालन करें. जून के अंत से ही इसकी तैयारियां चल रही थीं, और अब दुनिया के सबसे बड़े लोक उत्सव शुरू हो चुका है.
 

Photo: Reuters

Advertisement
  • 7/7

अगले ढाई हफ़्तों में, अनुमान है कि 60 से 70 लाख लोग अक्टूबरफेस्ट में शामिल होंगे. इनमें से ज़्यादातर जर्मनी, खासकर बवेरिया राज्य से आते हैं. कई अंतरराष्ट्रीय मेहमान भी आ रहे हैं, जिनमें सबसे ज़्यादा लोग अमेरिका, इटली, ब्रिटेन, ऑस्ट्रिया, पोलैंड, फ़्रांस, स्विट्ज़रलैंड, स्पेन, नीदरलैंड और 2024 से भारत से आ रही है.
 

Photo: Reuters

Advertisement
Advertisement