Advertisement

ट्रेंडिंग

PAK जेल में नवाज और उनकी बेटी मरियम को मिल रही हैं ये सुविधाएं

अभि‍षेक आनंद
  • 14 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST
  • 1/5

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम ने रावलपिंडी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था वाली अदियाला जेल में पहली रात गुजारी है. दोषी ठहराए गए दोनों वीआईपी को बी-क्लास की सुविधा मुहैया कराई गई है. इन्हें कल गिरफ्तार किया गया था. रिपोर्टों के मुताबिक, बी क्लास की सुविधाएं उन्हें दी जाती है जो 'बेहतर तरीके की जिंदगी' के आदि होते हैं. बी क्लास में बेड, कुर्सी, टीपॉट, बिजली नहीं रहने की स्थिति में लैन्टर्न, शेल्फ और कुछ अन्य उपकरण दिए जाते हैं. इस कैटगरी में आने वाले लोग अशिक्षित कैदियों को शिक्षा भी देते हैं.

  • 2/5

राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) के अधिकारियों ने शरीफ (68) और उनकी बेटी मरियम (44) को एवेनफील्ड संपत्ति मामले में लंदन से लाहौर पहुंचने के तुरंत बाद हिरासत में ले लिया. वे अबू धाबी के रास्ते लाहौर पहुंचे थे. उन्हें एक विशेष विमान से इस्लामाबाद ले जाया गया और फिर पुलिस काफिले की सुरक्षा में अलग-अलग बख्तरबंद गाड़ियों में उन्हें अदियाला जेल ले जाया गया.

  • 3/5

द न्यूज ने खबर दी है कि नई योजना के मुताबिक, अधिकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री और उनकी बेटी को अदियाला जेल में रखने का निर्णय लिया जहां उन्हें ‘बी’ श्रेणी की सुविधा मुहैया करायी गयी.

Advertisement
  • 4/5

इस्लामाबाद प्रशासन द्वारा जारी एक अधिसूचना के मुताबिक, तत्काल प्रभाव और अगले आदेश तक दोनों शख्सियत को रखने के लिए राजधानी में सिहाला पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज के एक विश्राम घर को एक उप-जेल घोषित कर दिया गया था.

  • 5/5

आदियाला जेल में इस्लामाबाद मजिस्ट्रेट और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में डॉक्टरों की एक टीम ने शरीफ और उनकी बेटी मरियम की मेडिकल जांच की और उन्हें फिट घोषित किया.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement