देशभर में नवरात्रि की धूम है. विभिन्न राज्यों में अलग-अलग तरीके से तैयारियां जोरों पर हैं. नवरात्रि के समय गुजरात में गरबा की धूम होती है. गरबा में हिस्सा लेने के लिए कई दिन पहले से ही तैयारियां शुरू हो जाती हैं, जो दशहरा तक चलती हैं. (Photo: ANI)
गुजरात के सूरत से तस्वीरें सामने आई हैं, जहां युवतियों ने गरबा की तैयारी के दौरान अपने शरीर पर टैटू बनवाया है. इसमें धारा अनुच्छेद, चंद्रयान-2 और ट्रैफिक के नए नियमों को दिखाया गया है. (Photo: ANI)
ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. लोग इसे शेयर भी कर रहे हैं. (Photo: ANI)
इन युवतियों ने उन मुद्दों को अपने शरीर पर टैटू के रूप में बनवाया है जो पिछले दिनों देश और दुनिया में चर्चा का विषय रहे. ISRO के चन्द्रयान-2 मिशन ने 7 सितंबर को तड़के 1.50 बजे के आसपास विक्रम लैंडर को चांद के दक्षिणी ध्रुव पर लैंड कराने की कोशिश की थी, लेकिन यह लैंडिंग उम्मीद के मुताबिक नहीं हो सकी और विक्रम से संपर्क टूट गया था. (Photo: File)
इसके अलावा एक सितंबर से लागू हुए नए मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माने की राशि भी कई गुना बढ़ गई है. हर जगह की पुलिस लगातार लोगों का चलान काट रही है. (Photo: File)
साथ ही केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाला प्रावधान अनुच्छेद 370 समाप्त कर दिया था. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया गया है. (Photo: File)
बता दें कि देशभर के अन्य हिस्सों में भी नवरात्रि की पूजा शुरू हो गई है. नवरात्रि में नौ दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है. (Photo: File)
जम्मू-कश्मीर के कटरा स्थित वैष्णो देवी मंदिर में भी नवरात्रि के पहले दिन श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है. (Photo: ANI)
पंजाब के अमृतसर स्थित बड़ा हनुमान मंदिर में 10 दिवसीय 'लंगूर मेला' शुरू हो गया है. (Photo: ANI)
इस मेले में बच्चे अपने माता-पिता के साथ पहुंचते हैं और विभिन्न रूपों में तैयार होते हैं. (Photo: ANI)