Advertisement

ट्रेंडिंग

चर्चा में है मुस्लिम महिलाओं पर लिखी ये किताब, रिश्तों पर की गई है बात

aajtak.in
  • 17 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST
  • 1/11

मुस्लिम महिलाएं अपनी सेक्स लाइफ को बेहद खूबसूरत कैसे बना सकती हैं, इस बात को बताने के लिए बीते हफ्ते एक किताब पब्लिश की गई है. किताब का नाम है- The Muslimah Sex Manual. लाल गुलाब की कवर फोटो वाली यह किताब मुस्लिम कम्युनिटी के बीच काफी चर्चा का विषय बन गई है.  लेखिका ने असल नाम छुपाकर ही इसे प्रकाशित कराया है. सभी फोटो प्रतीकात्मक हैं.

  • 2/11

गार्जियन में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, लेखिका ने अपना असल नाम छुपा लिया है और दूसरे नाम उम्म मुलाधात के रूप में इसे पब्लिश किया है. किताब मुस्लिम महिलाओं को किसिंग से लेकर बेस्ट सेक्शुअल पोजिशन के बारे में बताती है.

  • 3/11

लेखिका का कहना है कि किताब का मुख्य उद्देश्य ये है कि अपने रिश्तों में औरतें लीड करें.

Advertisement
  • 4/11

लेखिका ने गार्जियन को बताया- मैंने बहुत मुस्लिम महिलाओं को देखा है जिनके अंदर सेक्स को लेकर सीखने का जुनून नहीं होता.

  • 5/11

लेखिका के मुताबिक, इस्लामिक लिटरेचर में मुस्लिम औरतों की सेक्स लाइफ के बारे में जानकारी नहीं दी गई है.

  • 6/11

रिपोर्ट के मुताबिक, किताब काफी प्रभावी है और औरतें इससे काफी कुछ सीख सकती हैं.

Advertisement
  • 7/11

इंग्लैंड में मुस्लिम वीमेन नेटवर्क की अध्यक्षा शाइस्ता गोहिर ने किताब की लेखिका की ये कहकर तारीफ की है कि किताब की वजह से सेक्स के बारे में लोग काफी बातें कर रहे हैं.

  • 8/11


गोहिर ने कहा कि महिलाओं के अंदर बचपन से ही सेक्स को लेकर गिल्ट का भाव भर दिया जाता है.

  • 9/11

गोहिर ने कहा कि कई बार महिलाएं सेक्स के बारे में कई चीजें जानती हैं, लेकिन सिर्फ निगेटिव सेंस में. इसकी वजह से शादी करने वाली महिलाओं में भी कॉन्फिडेंस नहीं होता.

Advertisement
  • 10/11

कुछ लोगों ने मुस्लिम औरतों के ऊपर किताब को केंद्रित करने के लिए लेखिका की आलोचना भी की है.

  • 11/11

मुस्लिम वीमेन नेटवर्क की अध्यक्षा का कहना है कि अब वक्त आ गया है कि इन टॉपिक्स पर खुलकर बात हो.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement