Advertisement

ट्रेंडिंग

'घर से निकलते ही' MEME पर मुंबई पुलिस हुई ट्रोल, देखें फनी tweet

अंकुर कुमार
  • 16 मई 2018,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST
  • 1/12

मुंबई पुलिस का ट्विटर हैंडल हमेशा चर्चा में बना रहता है. इस फिर मुंबई पुलिस ने ट्रैफ‍िक नियमों के प्रति जागरुक करने के लिए फनी ट्वीट किया. मुंबई पुलिस ने सोशल मीडिया पर पॉपुलर मीम ट्रेंड 'घर से निकलते हुए पर ट्वीट किया था.

  • 2/12

हालांकि इस ट्वीट की वजह से मुंबई पुलिस सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गई. मुंबई पुलिस का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

  • 3/12

ट्वीट को शेयर करने हुए यूजर्स ने इसमें अपनी तरफ से आगे की कहानी बयां की. ट्रैफ‍िक पुलिस पर हमेशा पैसे लेकर आरोप‍ियों को छोड़ देने के आरोप लगते हैं. ऐसे में कुछ यूजर्स ने इस ट्वीट को उससे भी जोड़ द‍िया.

Advertisement
  • 4/12

आपको बता दें कि उदि‍त नारायण के पुराने गाने 'घर से नि‍कलते ही...कुछ दूर चलते ही' को कुछ दि‍न पहले ही आज के हिट कंपोजर सिंगर ब्रदर्स की जोड़ी अमाल मलिक और अरमान मलिक ने नए अंदाज में दोबारा पेश किया. इसके बाद सोशल मीडिया पर इससे जुड़े मीम पॉपुलर हो गए.

  • 5/12

ऐसे में ट्विटर पर 'घर से निकलते ही' नाम से हैशटैग काफी वायरल हो रहा है. जिसको लेकर यूजर्स फनी ट्वीट्स कर बता रहे हैं कि घर से निकलने के बाद आखिर होता क्या है. कई यूजर्स ने राहुल गांधी पर भी मीम बनाए.

  • 6/12

कुछ यूजर्स ने  इस तरह के ट्वीट किए. इसमें बॉलीवुड सितारों को श‍ामिल किया.

Advertisement
  • 7/12

यूजर्स ने इस मीम से हर द‍िन घर से बाहर निकलने से पहले और बाद के चीजों पर फनी ट्वीट किए.

  • 8/12

इसमें सितारों की पॉपुलर लाइफ पर भी तंज कसा गया.

  • 9/12

बीजेपी को लगातार मिलती जीत से भी जोड़कर कुछ ट्वीट किए गए.

Advertisement
  • 10/12

एक यूजर ने पाकिस्‍तान के पूर्व क्र‍िकेटर और दिग्‍गज नेता इमरान खान द्वारा कई बार शादी करने पर भी तंज कसा.

  • 11/12

एक यूजर ने केजरीवाल पर भी तंज कसा.

  • 12/12

वहीं एक यूजर ने लड़कियों के अधि‍कारों  को लेकर इससे जुड़ा एक ट्व‍िट किया.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement