Advertisement

ट्रेंडिंग

PHOTOS: क्या पहली बार शादी कर रही हैं एडल्ट स्टार मिया खलीफा?

aajtak.in
  • 19 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST
  • 1/10

तीन महीने पॉर्न फिल्मों में काम करके दुनियाभर में लाखों फैन्स बनाने वाली मिया खलीफा शादी करने जा रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर सगाई की बात लिखी है. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चल रही हैं कि उन्होंने बहुत लोगों का दिल तोड़ दिया है.

  • 2/10

लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि मिया खलीफा ने इससे पहले भी शादी की थी. 2011 में उन्होंने हाईस्कूल के दोस्त से शादी की थी, लेकिन 3 साल बाद ही दोनों अलग हो गए थे. कुछ साल बाद दोनों ने औपचारिक तौर से तलाक लिया था.

  • 3/10

लेबनीज और अमेरिकी एडल्ट स्टार ने स्वीडन से ताल्लुक रखने वाले शेफ बॉयफ्रेंड रॉबर्ट सेंडबर्ग से दूसरी शादी करने का फैसला किया. उन्होंने गुरुवार को बॉयफ्रेंड का प्रपोजल स्वीकार किया.

Advertisement
  • 4/10

मिया ने सोशल मीडिया पर सगाई की डायमंड र‍िंग शेयर करते हुए खास ड‍िशेज शेयर की थी. रॉबर्ड सेंडबर्ग ने इंस्टाग्राम पर लिखा था- 'हम इस सप्ताह के अंत में शिकागो गए और शानदार डिनर किया. मैंने मिया को प्रपोज किया और उसने कहा- हां!'

  • 5/10

मिया खलीफा तब बड़े विवाद में फंस गई थीं जब उन्होंने हिजाब पहनकर एडल्ट फिल्म शूट की थी. इसके बाद दुनियाभर से उन्हें जान से मारने की धमकी भेजी गई थी.

  • 6/10

आईएसआईएस ने मिया खलीफा का सिर कलम करने की धमकी दी थी. आईएसआईएस ने मॉडल की फोटोज पर आपत्ति जताते हुए धमकी दी थी.

Advertisement
  • 7/10

मिया खलीफा एक वक्त में प्रमुख पॉर्न वेबसाइट पर सबसे अधिक देखी जाने वाली स्टार बन गई थी. बाद में उन्होंने पॉर्न इंडस्ट्री छोड़ दी, लेकिन सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने लगीं.

  • 8/10

मिया खलीफा स्पोर्ट्स शो भी होस्ट करती हैं. साथ ही कैम मॉडल के तौर पर मिया काम करती रही हैं. इंस्टाग्राम पर मिया खलीफा के एक करोड़ 45 लाख फैन्स हैं.

  • 9/10

जनवरी 2015 के बाद से मिया खलीफा ने एडल्ट वीडियो के लिए काम नहीं किया है. हालांकि, सोशल मीडिया पर उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है.

Advertisement
  • 10/10

मिया खलीफा के भारत में भी काफी फैन्स हैं. लेकिन एक बार जब मिया खलीफा के भारतीय टीवी शो बिग बॉस में आने की बातें कही जा रही थीं, तब खलीफा ने ट्वीट कर लिखा था- मैं साफ तौर से कहना चाहती हूं कि मैं भारत में कभी कदम नहीं रखूंगी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement