इजरायल की मारिया नाम की एक लड़की संभवत: दुनिया की सबसे बोल्ड सोल्जर कही जा सकती है. मारिया मिरी डोमार्क अपने बोल्ड फोटोज से इंस्टाग्राम पर चर्चा में है और उसके करीब 11,000,00 फॉलोअर्स हैं. महिला बिकनी में एक से बढ़कर एक ग्लैमरस फोटोज शेयर करती हैं और अपने बार्की लुक की वजह से भी फेमस हैं. (All photos: Instagram)
मारिया ने इजरायल के सैन्यबल में काम किया है, लेकिन अब मॉडलिंग पर फोकस कर रही हैं. इजरायल में हर नागरिक को मिलिट्री ड्यूटी करनी पड़ती है. 18 से 26 साल की महिलाओं को आर्म्ड फोर्सेज में काम करना होता है.
मारिया 18 साल की उम्र में आर्म्ड फोर्स में चली गईं. मारिया किरयत ओनो नाम के शहर से है.
मारिया ने इंस्टाग्राम पर पूल में पार्टी करती फोटोज शेयर की हैं तो दूसरी ओर, राइफल के साथ भी अपनी फोटो फैन्स के साथ साझा की हैं.
आर्मी गर्ल मारिया ने इंस्टाग्राम पर खुद को ब्यूटी ब्रांड डोमार्क की मालिकन बताया है.
मारिया की उम्र इस वक्त 22 साल है.
बताया जाता है कि मारिया को काम देने के लिए कई मॉडलिंग एजेंसियों ने संपर्क किया था.
आपको बता दें कि इजरायल में जहां सभी पुरुषों को तीन साल तक सेना में काम करना होता है, महिलाओं के लिए ये दो साल है.
ऐसा माना जाता है कि आपात स्थित में पहले से ट्रेंड नागरिक देश के काम आ सकते हैं. सामान्य दिनों में भी देश की सुरक्षा के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं.
मारिया ने कुछ तस्वीरें मिलिट्री में काम पूरा करने के ठीक बाद शेयर की हैं.