Advertisement

ट्रेंडिंग

जेसिका लाल की बहन ने 19 साल बाद हत्यारे मनु शर्मा को किया माफ

अभि‍षेक आनंद
  • 23 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST
  • 1/8

मॉडल जेसिका लाल की हत्या के चर्चित मामले में मौत के करीब 19 साल बाद उनकी बहन सबरीना लाल ने कहा है कि उन्होंने हत्यारे मनु शर्मा उर्फ सिद्धार्थ वशिष्ठ को माफ कर दिया है. उन्होंने तिहाड़ जेल को लिखे पत्र में कहा है कि उन्हें मनु शर्मा के जेल से छोड़े जाने पर कोई दिक्कत नहीं है. मनु जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है. (Photo: Getty)

  • 2/8

जेसिका की बहन ने लिखा कि उन्हें बताया गया है कि मनु बीते वक्त में चैरिटी और कैदियों की मदद के लिए जेल में अच्छा काम कर रहा है और उन्हें लगता है कि ये बदलाव की तस्वीर है. (Photo: Getty)

  • 3/8

पिछले महीने सेंट्रल जेल नं.2 के वेलफेयर ऑफिसर के पत्र का जवाब देते हुए सबरीना ने लिखा है, चूंकि उसने 15 साल की सजा काट ली है, इसलिए मुझे उसके जेल से छोड़े जाने पर कोई ऐतराज नहीं है. (Photo: Getty)

Advertisement
  • 4/8

टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सबरीना ने कहा है कि मैं इसे भूलकर आगे बढ़ रही हूं. मैं अपनी जिंदगी पर काम करना चाहती हूं. मैं और कोई गुस्सा या दुख नहीं रखना चाहती. मुझे नहीं लगता कि अब और कुछ करना चाहिए. (Photo: Getty)

  • 5/8

गुड़गांव में रहने वाली सबरीना ने विक्टिम वेलफेयर फंड से आर्थिक सहायता लेने से इनकार कर दिया और कहा कि ये उन्हें दिया जाए जिन्हें इसकी अधिक जरूरत है. (Photo: Getty)

  • 6/8

मनु शर्मा 15 साल जेल में रह चुके हैं. पिछले छह महीने से वह ओपन जेल में हैं. वे 'अच्छे काम, अनुशासन और आचरण' में रहने की वजह से 5 साल की छूट की मांग कर सकते हैं. (Photo: Getty)

Advertisement
  • 7/8

दिसंबर 2006 में दिल्ली हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट का आदेश पलटकर 1999 में हुई हत्या के मामले में मनु शर्मा को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. इस मामले पर देश पर में प्रदर्शन हुए थे और इंसाफ की मांग की गई थी. (Photo: Getty)

  • 8/8

दिल्ली के एक रेस्त्रां में 29 अप्रैल 1999 की रात को जेसिका की हत्या कर दी गई थी जब उन्होंने शराब परोसने से मना कर दिया था. मनु शर्मा के पिता तब एक प्रभावशाली नेता की हैसियत रखते थे. (Photo: Getty)

Advertisement
Advertisement