Advertisement

ट्रेंडिंग

अनुकृति वास बनी मिस इंडिया 2018, बनना चाहती हैं सुपर मॉडल

अंकुर कुमार
  • 20 जून 2018,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST
  • 1/12

2018 मिस इंडिया का खिताब तमिलनाडु की अनुकृति वास को गया है.

  • 2/12

अनुकृति वास मिस इंडिया बनने से पहले मिस तमिलनाडु रह चुकी है. (फोटो: फेसबुक)

  • 3/12


मिस इंडिया 2018 कॉम्‍प‍िटिशन में अनुकृति वास ने फर्स्ट रनर अप हरियाणा की मीनाक्षी चौधरी और सेकंड रनर अप आंध्र प्रदेश की श्रेया राव को पछाड़कर यह ताज अपने नाम किया.  (फोटो: फेसबुक)

Advertisement
  • 4/12

आपको बता दें कि मिस इंडिया में आने से पहले अनुकृति वास ख‍िलाड़ी रह चुकी हैं. (फोटो: फेसबुक)

  • 5/12

अनुकृति वास तमिलनाडु की रहने वाली हैं. (फोटो: फेसबुक)

  • 6/12

अनुकृति वास एक बेहतरीन डांसर भी हैं. (फोटो: फेसबुक)

Advertisement
  • 7/12

अनुकृति वास का पालन-पोषण उनकी मां ने किया है. (फोटो: फेसबुक)

  • 8/12

आपको बता दें कि मिस इंडिया में आने से पहले ही अनुकृति वास को मॉडल‍िंग असाइनमेंट मिलने लगे थे. कई फेमस ब्रांड के लिए वह मॉडलिंग कर चुकी हैं. (फोटो: फेसबुक)

  • 9/12

एनबीटी की रिपोर्ट के अनुसार अनुकृति वास भविष्‍य में सुपर मॉडल बनना चाहती हैं. (फोटो: फेसबुक)

Advertisement
  • 10/12

आपको बता दें कि मिस इंडिया अनुकृति वास को बाइक चलाने का भी शौक है. (फोटो: फेसबुक)

  • 11/12

आपको बता दें कि अब अनुकृति वास मिस वर्ल्‍ड में भारत का प्रतिनिध‍ित्‍व करेंगी. (फोटो: फेसबुक)

  • 12/12

आपको बता दें कि मिस इंडिया समारोह में बॉलीवुड के कई दिग्‍गजों ने हिस्‍सा लिया, इसमें अभिनेत्री माधुरी दीक्षित, करीना कपूर खान और जैकलीन फर्नांडिस, करण जौहर और आयुष्मान खुराना शामिल थे. इसके अलावा क्र‍िकेटर केएल राहुल और इरफान पठान भी जज के रूप में मौजूद थे.(फोटो: मिस इंड‍िया ट्व‍िटर हैंडल)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement