Advertisement

ट्रेंडिंग

कौन है बेस्ट कवर गर्ल? मिस वर्ल्ड मानुषी छि‍ल्लर या सोनम कपूर

पूजा बजाज
  • 11 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST
  • 1/7

रोमांटिक फरवरी को और भी रंगीन बनाने में बी टाउन ब्यूटीज और देश की शान मानुषी छिल्लर कोई कसर नहीं छोड़ना चाहतीं. जानी मानी मैगजीन कवर गर्ल बनकर कई हस्तियां फैशन फ्रीक्स का ध्यान आकर्ष‍ित कर रही हैं. मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर से लेकर सोनम कपूर तक कई मैगजीन के लेटेस्ट अंक में छाई हुईं हैं.

  • 2/7

सोनम कपूर ने इंडिया टुडे ग्रुप की ब्राइड्स टुडे मैगजीन के पहले कवर के लिए शूट करवाया है. एक्ट्रेस इस मैगजीन की पहली कवर गर्ल बनी हैं.

  • 3/7

मॉर्डन ब्राइड लुक में नजर आ रहीं सोनम डिजाइनर अनामिका खन्ना की क्रिएशन में कहर ढाती हुईं नजर आ रही हैं.

Advertisement
  • 4/7

मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छि‍ल्लर का नया कवर गर्ल अंदाज जवां दिलों को दीवाना बना देगा. मानुषी कॉस्मोपॉलिटन मैगजीन के कवर पेज पर छाई हुईं हैं. ट्यूब बिकिनी टॉप के साथ फंकी स्कर्ट में नजर आ रहीं इस खूबसूरत बला से नजर हटाना मुश्किल है.

  • 5/7

इन दिनों पद्मावत की सक्सेस से बेहद खुश नजर आ रहीं दीपिका वॉग मैगजीन के Happy issue अंक की कवर गर्ल बनी हैं. दीपिका का फंकी स्टाइल उनकी जिंदगी की मौजूदा रौनक को बखूबी बयां कर रहा है. दीपिका की खूबसूरत स्माइल फैन्स के चेहरे पर भी मुस्कान लाने के लिए काफी है.

  • 6/7

पद्मावत के बाद दीपिका का ये मॉर्डन लुक फैन्स के लिए एक्ट्रेस की तरफ से फ्रेश लुक ट्रीट है.

Advertisement
  • 7/7

जल्द ही 'अय्यारी' फिल्म में नजर आने वाली एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह मैक्सिम इंडिया मैगजीन के लिए करवाया गया फोटोशूट चर्चा में है. कवर पेज पर बोल्ड अंदाज में नजर आ रहीं रकुल के फैन्स जहां उनके इस बोल्ड शूट की तारीफें करते नहीं थक रहे, वहीं वो ट्रोलर्स की नजरों से भी नहीं बच सकी हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement