असम के नागौन जिले के जेजुरी स्थित चाय बागान से एक 14 फीट लंबे किंग कोबरा का रेस्क्यू किया गया. इसके बाद इसे पास के ही सुवांग रिजर्व फारेस्ट में छोड़ दिया गया. कोबरा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं और लोग तरह-तरह की जानकारियां देने लगे.
दरअसल, मामला बीती पांच जुलाई का है. जेजुरी के चाय बागान में उस समय हड़कंप मच गया जब गांव वालों ने एक बड़े सांप को देखा. इसके बाद उन लोगों ने इसकी जानकारी रेस्क्यू टीम को दी. मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने वन विभाग को सूचित किया.
रेस्क्यू के दौरान वहां लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई. इस दौरान लोगों ने कोबरा की तस्वीरें भी मोबाइल में कैद कर ली. कुछ लोगों ने इसे डरावना बताया तो कुछ ने खूबसूरत बताया. रेस्क्यू के बाद कोबरा को सुवांग रिजर्व फॉरेस्ट में छोड़ दिया गया.
वहीं, इस कोबरा सांप की अब तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. लोग तरह-तरह की जानकारियां दे रहे हैं.
बताया जा रहा है कि इस कोबरा की खास बात यह है कि दुश्मन को हमेशा डराने की कोशिश करता है और हमला करने से भी नहीं चूकता है. यह दक्षिण भारत के जंगलों में पाया जाता है. (Photos- ANI)