Advertisement

ट्रेंडिंग

इमरान ने UN में दिए भड़काऊ भाषण का पत्नी को दिया श्रेय

aajtak.in
  • 30 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST
  • 1/5

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र में अपने भड़काऊ और भारत को धमकी देने वाले भाषण का सारा श्रेय अपनी तीसरी पत्नी बुशरा बीबी को दिया है. यूएन में अपने भड़काऊ भाषण से इमरान फूले नहीं समा रहे हैं.

  • 2/5

इमरान खान जब रविवार शाम को अमेरिका से इस्लामाबाद हवाई अड्डे पहुंचे तो भाषण को लेकर खुद ही अपनी पीठ थपथपा ली. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के सामने ही उस तथाकथित भाषण के लिए अपनी पत्नी का शुक्रिया अदा किया.

  • 3/5

इमरान खान ने एयरपोर्ट पहुंचने के बाद कहा, जिस तरह आपलोगों ने हमारे लिए दुआएं की उस वजह से हम कश्मीरियों का केस यूएन में मजबूत तरीके से रख सकें, मैं पूरी कौम का शुक्रिया अदा करता हूं और खासतौर से बुशरा बेगम का शुक्रिया अदा करता हूं. उन्होंने मेरे लिए बड़ी दुआएं कीं.

Advertisement
  • 4/5

बता दें कि संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र में 15 की जगह 50 मिनट तक बोलते हुए इमरान खान ने जम्मू-कश्मीर में माहौल बिगाड़ने वाले बयान के साथ ही भारत को परमाणु युद्ध की धमकी भी दे दी थी.

  • 5/5

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान प्रधानमंत्री इमरान खान की तीसरी शादी की खबरें करीब 2 साल पहले आईं थीं. ऐसा माना जाता है कि इमरान की पत्नी बुशरा का झुकाव अध्यात्म की तरफ है और पहले ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि वो इमरान खान की आध्यात्मिक गुरु भी रह चुकी हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement