हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ की बहन इजाबेल कैफ के इंस्टाग्राम पर 1.5 लाख फॉलोअर्स हो गए है. इसके बाद अपने फॉलोअर्स को शुक्रिया कहने के लिए उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो पूल में नजर आ रही हैं. हम आपको बता रहे हैं इजाबेल के बारे में ऐसी बातें जिनके बारे में नहीं जानते होंगे आप.
कटरीना की बहन इजाबेल उनसे छोटी हैं. उनका जन्म 22 मार्च 1986 को हुआ था.
इजाबेल बॉलीवुड फिल्म 'Dr. Cabbie' में नजर आ चुकी हैं.
इस कंपनी के को-डायरेक्टर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने डायरेक्ट किया था. सलमान कटरीना के ब्वॉयफ्रेंड रह चुके हैं.
इजाबेल ने न्यूयॉर्क के 'ली स्ट्रेसबर्ग थियेटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट' से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली है.
इजाबेल ने उसी एक्टिंग इंस्टीट्यूट से पढ़ाई की है जहां से कटरीना के एक्स- ब्वॉयफ्रेंड ने पढ़ाई की थी.
इजाबेल 14 साल की उम्र से एक्टिंग कर रही हैं.
साल 2010 में इजाबेल को उस समय काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था जब एक पॉर्न वीडियो से उनका नाम जोड़ा गया था. 'इजाबेल का एमएमएस स्कैंडल' के रूप में भी अफवाह उड़ाई गई थी.
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, मुंबई में डीवीडी में यह पॉर्न वीडियो जगह-जगह मिलने लगा था. इसमें बाकायदा इजाबेल के नाम का इस्तेमाल किया गया था.
वीडियो में मौजूद पुरुष शख्स का चेहरा सामने नहीं आया था, लेकिन जिस महिला को दिखाया गया था वह इजाबेल से मिलती जुलती दिखाई दे रही थी.
बाद में कटरीना ने सफाई दी थी और वीडियो का इजाबेल से किसी भी तरह ताल्लुक
होने की खबरों का खंडन किया था. इसके बाद एक बड़े अंग्रेजी अखबार ने अपनी
इस रिपोर्ट पर अफसोस भी जताया था.
जाहिर है कि इजाबेल को फेक एमएमएस स्कैंडल का शिकार होना पड़ा.
इजाबेल इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और हाल ही में उनके 1.5 लाख फॉलोअर्स हुए हैं.