श्रीलंका में टेस्ट सीरीज खेल रही भारतीय टीम के मैनेजर राजीव शुक्ला खाली समय में अशोक वाटिका देखने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल में शेयर की है. इन फोटोज में भगवान हनुमान की विशाल पैर के निशान के सामने खड़े हैं.
इसके अलावा उन्होंने सीता माता के मंदिर (सीता एलिया) के भी दर्शन किए थे.ऐसा माना जाता है कि एलिया पर्वतीय क्षेत्र की एक गुफा में सीता माता को रखा गया था जिसे 'सीता एलिया' नाम से जाना जाता है.
इसके अलावा उन्होंने सीता माता के मंदिर (सीता एलिया) के भी दर्शन किए थे.ऐसा माना जाता है कि एलिया पर्वतीय क्षेत्र की एक गुफा में सीता माता को रखा गया था जिसे 'सीता एलिया' नाम से जाना जाता है.
आपको बता दें कि इससे पहले टीम इंडिया के सदस्य मोहम्मद शमी , उमेश यादव ने अशोक वाटिका की सैर की थी. इसमें उमेश और उनकी पत्नी ने 'हनुमानजी के पैर के निशान' की फोटो शेयर की थी.
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी फोटो डाले हैं. उसमें, टीम के अन्य सदस्य कुलदीप यादव, ऋद्धिमान साहा, ईशांत शर्मा, केएल राहुल को उनके परिवार के साथ देखा जा सकता है.
हालांकि इस फोटो के कारण वह एक बार फिर कट्टरपंथियों के निशाने में आ गए थे. श्रीलंका दौरे में भारतीय टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया ने 85 साल में पहली बार विदेशी धरती पर क्लीन स्वीप (3-0) किया.
श्रीलंका दौरे में भारतीय टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. हालांकि अशोक वाटिका में टीम के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली टीम के साथ नजर नहीं आए.
टीम इस समय आराम के मूड में है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने श्रीलंका के कैंडी शहर में तिरंगा फहराया.
श्रीलंका दौरे पर वनडे सिरीज़ के बाद एक टी-20 मैच भी खेलेगी। पांच मैचों की वनडे सिरीज़ 21 जुलाई से शुरू होकर चार अगस्त को खत्म होगी. श्रीलंका के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से भिड़ना है.