Advertisement

ट्रेंडिंग

गे शादी: हल्दी-मेहंदी की रस्म, लड़के ने लड़के को पहनाई वरमाला

अभि‍षेक आनंद
  • 15 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:42 AM IST
  • 1/8

महाराष्ट्र में गे कपल ने शादी की है. मूल रूप से यवतमाल के रहने वाले हृषि सेठवाने ने वियतनाम के एक लड़के से शादी की है. दिलचस्प बात ये है कि पेशे से इंजीनियर हृषि अमेरिका के कैलिफोर्निया में काम करते हैं, पिछले साल अक्टूबर में एक ऑनलाइन डेटिंग वेबसाइट के जरिए उनकी मुलाकात वियतनाम के विन्ह से हुई. आइए जानते हैं पूरा मामला...

  • 2/8

आपको बता दें कि भारत के सुप्रीम कोर्ट ने पिछले हफ्ते कहा था कि समलैंगिकों के संबंध अपराध के दायरे से बाहर किए जाए या नहीं, इसको लेकर कोर्ट फिर से विचार करेगी. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने ही दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को पलट किया था और धारा 377 के तहत गे सेक्स को अपराध करार दिया था. इसलिए फिलहाल भारत में गे सेक्स अपराध है.

  • 3/8

महाराष्ट्र में कैसे हुई शादी- एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक, हृषि ने गे शादी के लिए अपने पिता को राजी कर लिया, लेकिन मां तैयार नहीं हुई और शादी से भी दूर रही.

Advertisement
  • 4/8

नागपुर के 150 किलोमीटर दूर यवतमाल में रस्मो रिवाज के साथ ये शादी हुई है. हृषि ने अपने फेसबुक अकाउंट पर अपनी शादी की खूबसूरत फोटोज शेयर की है.

  • 5/8

हृषि की उम्र 40 साल है. उन्होंने आईआईटी पोवई से 1997 में पढ़ाई की है और उनके पास अमेरिका का ग्रीन कार्ड भी है.

  • 6/8

हृषि ने जब पहली बार अपने पेरेंट्स को शादी की बात बताई तो उन्होंने इसका विरोध किया. लेकिन दिसंबर के आखिरी हफ्ते में वे भारत आए और पिता को राजी कर लिया.

Advertisement
  • 7/8

एक होटल में शादी सेरेमनी आयोजित हुई थी जहां 70-80 लोग शरीक हुए. 30 दिसंबर को हुई शादी में करीब 10 गे कपल भी शामिल हुए. हृषि के पिता मोहन कुमार सेठवानी यवतमाल में एक फोटो स्टूडियो चलाते हैं. हालांकि, उन्होंने बेटे की गे शादी पर मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया.

  • 8/8

हालांकि, मोहन कुमार ने इसकी पुष्टि की है कि शादी के बाद उनका बेटा देश से बाहर चला गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शहर के एएसपी अमरसिंह जाधव ने थाने को मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement