हरियाणा के रेवाड़ी में टॉपर लड़की से गैंगरेप के मामले में एक मुख्य आरोपी आर्मी का जवान पंकज है. आरोपी जवान की शादी 6 महीने पहले ही हुई थी. वह कोटा में पोस्टेड था और छुट्टियों में घर आया था. पंकज ने 2 साल पहले आर्मी ज्वाइन की थी. आरोप सामने आने के बाद पंकज की पत्नी घर चली गई है. आगे पढ़ें, एक आरोपी अपने पिता पर उठा चुका था हाथ... (तस्वीरों में बाएं- पंकज, बीच में मनीष और दाएं- निशू)
वहीं, गैंगरेप मामले में गिरफ्तार हो चुका नीशू अपने पिता तक पर हाथ उठा चुका है. गांव के ही सरकारी स्कूल से पढ़ाई करने के बाद वह नीगना अखाड़े में चला गया था. यहां तीन साल रहा.
नीशू ने प्रसिद्ध कुश्ती कोच महावीर फोगाट की अकादमी ज्वाइन की थी. करीब तीन साल पहले गांव में वापस आ गया. कुछ दिन पहले तक नीशू एक प्राइवेट स्कूल में वैन चलता था, लेकिन गलत रवैये के चलते उसे हटा दिया गया था. (फाइल फोटो- मुख्य आरोपी निशू)
वहीं, तीसरे मुख्य आरोपी मनीष ने भी गांव के सरकारी स्कूल से पढ़ाई की है. फिर कुछ साल कनीना में पढ़ाई की. परिवार में 4 बच्चों में सबसे छोटा है और मनीष के पिता जमींदार हैं. (फोटो- मुख्य आरोपी निशू गिरफ्तारी के बाद)
रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी डॉक्टर को घटना के बारे में पता चल गया था. उसने
अपने कुछ दोस्तों को इस बारे में बताया भी था, लेकिन पुलिस को जानकारी
नहीं दी. उन्हें क्रिमिनल कॉन्सपिरेसी का आरोपी बनाया गया है.
विशेष जांच दल (एसआईटी) मामले की जांच कर रही है. एसआईटी प्रमुख नाजनीन भसीन ने कहा कि अन्य दो मुख्य आरोपियों सेना के जवान पंकज और मनीष को गिरफ्तार करने के लिए छापे मारे जा रहे हैं.
नाजनीन ने कहा कि एसआईटी ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत
इकट्ठे कर लिए हैं. मेडिकल जांच में रेप की पुष्टि हुई है.
नाजनीन ने कहा कि लड़की को अगवा कर उसे पानी में नशीला पदार्थ पिलाने के बाद निशू ने ट्यूबवेल मालिक से कमरे की व्यवस्था करने के लिए संपर्क किया था.