Advertisement

ट्रेंडिंग

PAK में खुदाई के दौरान निकली ऐतिहासिक हनुमान मूर्ति

गौरव पांडेय
  • 04 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:34 PM IST
  • 1/6

पाकिस्तान में खुदाई के दौरान एक मंदिर से ऐतिहासिक मूर्तियां बरामद हुई हैं. ये मूर्तियां पाकिस्तान के कराची शाही स्थित प्रसिद्ध पुंजमुखी हनुमान मंदिर में मिली हैं. इन मूर्तियों में हनुमान जी और गणेश की मूर्तियां मिली हैं. आश्चर्य की बात यह है कि यह मूर्तियां बेहद कीमती बताई जा रही हैं.

  • 2/6

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कराची स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में सोमवार को निर्माण कार्य के दौरान खुदाई में हनुमान और गणेश की मूर्तियां मिली हैं. इनमें कलाकृतियां भी शामिल हैं. मूर्तियों की संख्या 10 के करीब बताई जा रही है. (Photo: Twitter)

  • 3/6

इस मंदिर के बारे में यह भी चर्चा है कि वनवास के दौरान भगवान राम भी यहां आए थे. मंदिर का पुननिर्माण 1882 में कराया गया था. अब इसमें खुदाई के दौरान ये मूर्तियां मिली हैं. मंदिर में एक हवन कुंड और एक छोटी सुरंग भी मिली है. सुरंग के अंदर कलश रखा हुआ मिला है. (Photo: Twitter)

Advertisement
  • 4/6

मंदिर प्रबंधन का कहना है कि यह मूर्तियां पंद्रह सौ साल पुरानी हैं. हालांकि उनका कहना है कि जांच करने के लिए पुरातत्वविदों को बुलाया गया है. खुदाई में पाई गईं मूर्तियां पीले पत्थर की बनी हुई हैं. (Photo: Twitter)

  • 5/6

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान में हाल फिलहाल में ऐसा पहला केस सामने आया है जहां खुदाई में मूर्तियां निकली हैं. कराची स्थित पुंजमुखी मंदिर प्रबंधन ने सरकार से इस मंदिर को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की भी मांग की है. (Photo: Twitter)

  • 6/6

(Photo Credit: social media)

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement