एक 15 साल की लड़की ने आरोप लगाया है कि एक क्रूज शिप पर 12 लोगों के ग्रुप ने उसे शराब पिलाई और फिर उसके साथ गैंगरेप किया गया. लड़की अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के लिए लग्जरी शिप पर यात्रा कर रही थी. लड़की का कहना है कि आरोपियों ने उसे पैरेंट्स से अलग कर दिया था. (प्रतीकात्मक फोटो)
लड़की ने रॉयल कैरिबियन कंपनी के ओसिस ऑफ सी नाम के शिप में घटना होने की बात कही है. पीड़िता अमेरिका के फ्लोरिडा से ताल्लुक रखती है और उसने क्रूज शिप कंपनी के खिलाफ फ्लोरिडा के कोर्ट में अपील की है. इससे पहले 2016 में उसकी याचिका खारिज कर दी गई थी. वहीं, मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि ये मामला क्रूज इंडस्ट्री को झटका देने वाला है. (प्रतीकात्मक फोटो)
पिछले कुछ सालों में क्रूज शिप पर सेक्स अटैक के काफी मामले सामने आए हैं. लड़की ने कहा है कि 2015 की ट्रिप के दौरान जब घटना हुई तब क्रूज स्टाफ इससे वाकिफ थे, लेकिन उन्होंने पीड़िता को बचाने की कोशिश नहीं की. (प्रतीकात्मक फोटो)
क्रूज कानूनों के जानकार जिम वाकर का कहना है कि क्रूज शिप एक चलता-फिरता शहर जैसा होता है जिसमें 10 हजार तक लोग ठहरे होते हैं. लेकिन शिप पर कोई पुलिस नहीं होती है. कई बार अंतरराष्ट्रीय जलक्षेत्र में क्रूज के होने की वजह से भी सजा दिलाने में मुश्किल होती है. (प्रतीकात्मक फोटो)
लड़की ने कोर्ट में अपील दायर करते हुए कहा है कि क्रूज शिप उसे सुरक्षा देने में नाकाम रही थी. वहीं, रॉयल कैरिबियन ने कहा है कि वे मामले को गंभीरता से ले रहे हैं. (प्रतीकात्मक फोटो)