Advertisement

ट्रेंडिंग

24 साल बड़ी टीचर से प्यार और शादी, ऐसी है मैक्रों की लवस्टोरी

आदित्य बिड़वई
  • 09 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST
  • 1/7

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भारत दौरे पर आए हुए हैं. 12 मार्च को वे वाराणसी और मिर्ज़ापुर का दौरा करेंगे. बताया जा रहा है कि वे यहां इंटरनेशनल सोलर अलायंस समिट में हिस्सा लेंगे. इसके बाद वे बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का दौरा करने के बाद बोट के जरिये गंगा की भी सैर करेंगे. इमैनुएल मैक्रों के इस दौरे के बीच उनकी पर्सनल लाइफ और लव स्टोरी की भी चर्चा जोरों पर है.

  • 2/7

आपको बता दें कि मैक्रों ने अपने से 24 वर्ष बड़ी ब्रिगिट ट्रॉगनेक्स से शादी की है. यह महिला कोई और नहीं, बल्कि उनकी हाई-स्कूल टीचर थीं, जो उनसे 24 साल सीनियर थीं.

  • 3/7

बताया जाता है कि ब्रिगिट ट्रॉगनेक्स फ्रेंच और ड्रामा टीचर के तौर पर काम करती थीं जब मैक्रों की उनसे मुलाकात हुई. ब्रिगिट एक थियेटर क्लब भी चलाती थीं जहां मैक्रॉन एक उभरते हुए एक्टर के तौर पर भी काम करते थे.

Advertisement
  • 4/7

फ्रेंच भाषा में लिखी किताब 'ए यंग मैन, सो परफेक्ट' 'A young man, so perfect' में इमैनुएल मैक्रों और ब्रिगिट ट्रॉगनेक्स के जीवन सफर के बारे में बताया गया है.

  • 5/7

इसी के मुताबिक मैक्रॉन की ब्रिजिट से पहली मुलाकात 15 साल की उम्र में हुई थी. 16 साल के मैक्रों को अपनी 40 वर्षीय टीचर जो 3 बच्चों की मां थीं, के साथ प्रेम हुआ था. 17 साल की उम्र में ही मैक्रों  ने उस समय अपनी शिक्षिका रहीं ब्रिगिट को प्रपोज किया था.

  • 6/7

17 साल की आयु में आगे की पढ़ाई के लिए शहर छोड़कर जाते समय मैक्रों ने अपनी टीचर से कहा, 'आप चाहे जो करें, मैं आपसे शादी करुंगा. मैक्रों को उनके टीचर के साथ प्रेम की खबर ने उनके माता-पिता को खासी चिंता में डाला था. ब्रिगिट ट्रॉगनेक्स को उनसे दूर रहने के लिए कहा गया था, जब तक वो 18 साल के ना हो जाएं.

Advertisement
  • 7/7


ब्रिगिट 6 भाई बहनों में सबसे छोटी हैं. मैक्रों से मिलने से पहले उनकी शादी एक बैंकर आंद्रे लुईस अजिएरे से हुई थी, जिससे उन्‍हें तीन बच्‍चे हुए थे. ब्रिगिट ट्रॉगनेक्स और फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रोन साल 2007 में शादी के बंधन में बंध गए थे. आज 64 वर्षीय ब्रिजिट के पूर्व शादी से 7 पोते-पोती भी हैं और मैक्रॉन के लिए यह परिवार ही उनका परिवार है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement