Advertisement

ट्रेंडिंग

पूर्व US राष्ट्रपति ने एक्ट्रेस को 2 बार पीछे से छुआ, सुनाए गंदे जोक

aajtak.in
  • 26 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST
  • 1/20

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एचडब्ल्यू बुश ने 'यौन उत्पीड़न' के आरोप पर माफी मांगी है. इससे पहले एक्ट्रेस हेदर लिंड ने इंस्टाग्राम पोस्ट लिखकर 93 साल के पूर्व राष्ट्रपति पर 'यौन उत्पीड़न' का आरोप लगाया था. जानें क्या है पूरा मामला...

  • 2/20

एक्ट्रेस ने कहा है कि फोटो खिंचाने के दौरान व्हीलचेयर पर बैठे हुए पूर्व राष्ट्रपति ने उनका यौन उत्पीड़न किया.

  • 3/20

एक्ट्रेस का कहना है कि इस दौरान बुश की पत्नी भी उसी जगह पर थी और उन्होंने घटना को देखा था.

Advertisement
  • 4/20

34 साल की एक्ट्रेस ने कहा है कि घटना के बाद बुश के सिक्योरिटी गार्ड्स ने कहा था कि उन्हें पूर्व राष्ट्रपति के बगल में खड़ा नहीं होना चाहिए था.

  • 5/20

एक्ट्रेस ने कहा है कि ये घटना 4 साल पहले की है, जब वह एक मूवी के प्रमोशन के सिलसिले में उनसे मिलीं थीं.

  • 6/20

डेली मेल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति ने मीडिया संस्थान को एक स्टेटमेंट भेजकर माफी मांगी है.

Advertisement
  • 7/20

पूर्व राष्ट्रपति ने कहा है कि वे बस ह्यूमर के लिए ऐसा कर रहे थे, उनका किसी की भावना को आहत करने का इरादा नहीं था. 

  • 8/20

महिला ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखकर घटना का खुलासा किया था. हालांकि, बाद में उन्होंने पोस्ट डिलीट कर दी थी. उन्होंने वह फोटो सेशन की एक फोटो भी शेयर की, जिसके दौरान हादसा हुआ.

  • 9/20

एक्ट्रेस ने कहा है कि उन्होंने हाथ नहीं मिलाया, उन्होंने पीछे से मुझे छुआ था.

Advertisement
  • 10/20

एक्ट्रेस ने यह भी कहा है कि बुश ने एक गंदा जोक भी सुनाया था.

  • 11/20

महिला ने कहा है कि फोटोग्राफ क्लिक कराने के वक्त यह घटना दोबारा भी हुई.

  • 12/20

एक्ट्रेस ने कहा कि घटना के वक्त बुश की पत्नी ने आंखों से ऐसा इशारा किया जैसे अब और मत करो.

  • 13/20


एक्ट्रेस ने कहा है कि उन्हें पूर्व राष्ट्रपति को मि. प्रेसिडेंट कहने को कहा गया था.

  • 14/20

लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए राष्ट्रपति होने के बावजूद ऐसा करने के लिए हेदर लिंड ने बुश पर अपनी शक्ति के दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है.

  • 15/20

एक्ट्रेस ने कहा है कि लोकतंत्र है और वह भी अपने पावर का इस्तेमाल कर सकती है.

  • 16/20

लिंड का कहना है कि वह बुश को मि. प्रेसिडेंट कहना छोड़ सकती हैं.

  • 17/20

एक्ट्रेस ने कहा है कि उन्होंने अपने कलीग से घटना शेयर किया था. उन्होंने मदद की थी.

  • 18/20

महिला ने उन महिलाओं की बहादुरी की सराहना की है जिन्होंने आगे आकर अपने साथ हुए सेक्शुअल हरैसमेंट की घटनाओं को सार्वजनिक किया. उन्होंने कहा है कि वे ओबामा का सम्मान करते हैं, लेकिन बुश का नहीं.

  • 19/20

एक्ट्रेस ने पोस्ट के आखिर में #Metoo हैशटैग का भी जिक्र किया है.

  • 20/20

आपको बता दें कि सोशल साइट पर वर्ल्ड वाइड #MeToo कैंपेन चर्चा में है. एक के बाद एक महिलाएं यौन उत्पीड़न की घटनाएं शेयर कर रही हैं. इसकी शुरुआत तब हुई थी जब हॉलीवुड के मूवी मुगल हार्वी वीनस्टीन पर दर्जनों महिलाओं ने रेप और उत्पीड़न के आरोप लगाए थे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement