Advertisement

ट्रेंडिंग

एक लग्जरी फ्लैट से भी कम दाम में बिक रहा है ये पूरा आइलैंड

aajtak.in
  • 28 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST
  • 1/5

एक पूरा आइलैंड एनसीआर के एक लग्जरी फ्लैट से भी कम कीमत में बिक रहा है. इस आइलैंड का नाम है- इन्श आइलैंड (Insh Island). यह स्कॉटलैंड के तट पर स्थित है. बिक्री के लिए इसकी कीमत रखी गई है सिर्फ एक करोड़ रुपये. (Photo- Alpin Stewart/geograph.org.uk)

  • 2/5

इस आइलैंड का आखिरी मालिक यहां करीब 30 सालों तक रहा था. इस आइलैंड पर दो कॉटेज के खंडहर और एक गुफा है. इन्श आइलैंड के बारे में कहा जाता है कि यह unspoilt है, मतलब बीते सालों में यहां के प्राकृतिक चीजों को नुकसान नहीं पहुंचाया गया है. (Photo- Anne Burgess/geograph.org.uk)

  • 3/5

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, आखिरी मालिक 1973 से 2003 के बीच इन्श आइलैंड पर रहा था. इसका क्षेत्रफल करीब 90 एकड़ है और फिलहाल यहां कोई नहीं रहता. (Photo- Andy MacArthur /geograph.org.uk)

Advertisement
  • 4/5

Dawsons Estate Agents इस आइलैंड की बिक्री कर रहा है. फिलहाल इस आइलैंड पर किसी तरह के घर बनाने के लिए इजाजत नहीं ली गई है.

  • 5/5

ऐसा कहा जाता है कि मूल रूप से लंदन के रहने वाले आखिरी मालिक डेविड ब्रिरली ने यहां की गुफा में बेहद मामूली जिंदगी जी थी. हालांकि, बिक्री कर रहे एजेंट ने कहा कि वे इसकी पुष्टि करने की स्थिति में नहीं है. (Photo- Paul Biggin/geograph.org.uk)

Advertisement
Advertisement