Advertisement

ट्रेंडिंग

सपना देखा और भूकंप-भूकंप चिल्लाने लगा, स्टेशन पर मची भगदड़

आदित्य बिड़वई
  • 28 मई 2018,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST
  • 1/5


बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर एक अफवाह के कारण मची भगदड़ में सैकड़ों छात्र घायल हो गए. बताया जा रहा है कि ये सभी छात्र रविवार को आयोजित होने वाली आईटीआई परीक्षा में शामिल होने आए थे. उन्हें होटल और लॉजों में कमरा नहीं मिलने पर स्टेशन परिसर में सो रहे थे.

  • 2/5

तभी रात करीब दो बजे एक छात्र ने भूकंप का सपना देखा. वह सपने से इतना घबरा गया कि वह नींद से उठकर चिल्लाने लगा कि भूकंप आया-भूकंप आया.

  • 3/5


यह देख आसपास मौजूद लोग घबरा गए और देखते ही देखते भगदड़ मच गई. इसमें सैकड़ों छात्र घायल हो गए. रेल और नगर थाना पुलिस ने 81 जख्मी छात्रों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.

Advertisement
  • 4/5


घटना के बाद प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग के लिए अलर्ट जारी कर दिया. आधा दर्जन चिकित्सक मौके पर पहुंचकर जख्मी छात्रों के इलाज में जुट गए. ज्यादातर छात्र मामूली रूप से जख्मी थे.

  • 5/5

 
बताया जा रहा है कि शहर में 9943 परीक्षार्थियों के लिए 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. सभी छात्र सुपौल, मधुबनी, सहरसा, दरभंगा, मधेपुरा से आए थे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement