Advertisement

ट्रेंडिंग

जिस लग्जरी ट्रेन ने मथुरा गईं द्रौपदी मुर्मू, उस ट्रेन में क्या अलग है, देखें Photos

aajtak.in
  • 25 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST
  • 1/8

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज 25 सितंबर 2025 को मथुरा-वृंदावन की विशेष यात्रा पर हैं. इस ऐतिहासिक यात्रा के लिए भारतीय रेलवे ने देश की सबसे भव्य और लग्जरी ट्रेन 'महाराजा एक्सप्रेस' को तैयार किया गया था. यह ट्रेन सफदरजंग स्टेशन से मथुरा तक चलेगी. इस ट्रेन में राष्ट्रपति सफर करके मथुरा पहुंची हीं, तो यकीनन यह बहुत खास और भव्य होगी. आइए, आपको इसके बारे में बताते हैं.

Photo: PTI
 

  • 2/8

यह ट्रेन दुनिया की आलीशान और भव्य ट्रेनों में से एक है. इस ट्रेन का इंटीरियर आम ट्रेन जैसा नहीं, बल्कि महलों वाली फील देता है. यहां सीटों की जगह आरामदायक बेड और अलमारियां हैं. खाने के लिए रेस्तरां, डाइनिंग सुइट और बार भी है. महाराजा एक्सप्रेस एक ऐसी लग्जरी ट्रेन है जो शाही दौर की जीवनशैली को फिर से जीवंत करती है और आराम व ऐशो-आराम की परिभाषा बदल देती है.
 

Photo: the-maharajas.com
 

 

  • 3/8

महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन में डीलक्स (Deluxe), जूनियर सुइट (Junior Suite), सुइट (Suite) और प्रेसिडेंशियल सुइट (Presidential Suite) हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रेसिडेंशियल सुइट में सफर किया है. बता दें कि महाराजा एक्सप्रेस साल 2010 से भारतीय रेल द्वारा चलाई जाने वाली एक लग्जरी ट्रेन है. यह इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन का एक जॉइंट वेंचर है.
 

Photo: the-maharajas.com
 

Advertisement
  • 4/8

राष्ट्रपति जिस सुइट में सफर करने वाली हैं, वहां दो बेडरूम और एक लिविंग रूम है. मास्टर बेडरूम में डबल बेड और अटैच वॉशरूम है. इस वॉशरूम का साइज बड़ा है और इसमें बाथटब व शावर की सुविधा है. लिविंग रूम में ट्विन बेड है और यहां भी अटैच वॉशरूम है.

Photo: the-maharajas.com
 

  • 5/8

ट्रेन के प्रेसिडेंशियल सुइट में बेडरूम और लिविंग रूम के अलावा एक मिनीबार है. यहाँ एक बड़ा टीवी भी है, जिस पर सभी प्रमुख OTT चैनल का सब्सक्रिप्शन उपलब्ध है. एक छोटा हॉल भी है, जहां सोफे और कुर्सियां लगी हुई हैं. इन कमरों और लिविंग रूम का इंटीरियर काफी आकर्षक है.

Photo: the-maharajas.com
 

 

  • 6/8

ट्रेन के प्रेसिडेंशियल सुइट में इलेक्ट्रॉनिक सेफ के साथ अलमारी भी है. प्रेसिडेंशियल सुइट के अलावा जो सुइट हैं, वहां भी अच्छी-खासी सुविधाएं हैं. ट्रेन में खाना शेफ तैयार करते हैं. यहां मेन्यू में हर तरह का आइटम होता है और खाना एकदम फ्रेश तैयार किया जाता है. इस ट्रेन में एक साथ 88 यात्री सफर कर सकते हैं.
 

Photo: the-maharajas.com
 

Advertisement
  • 7/8

इस लग्जरी ट्रेन के किराए में बटलर सेवा, पैरामेडिक सेवाएं, यात्रा के दौरान दिखाए गए गाइडेड ऑफ-टूर भ्रमण, प्रवेश शुल्क, स्टिल कैमरा शुल्क, परिवहन और स्टेशनों पर गाइड व पोर्टर की सेवाएँ शामिल हैं. राष्ट्रपति के ठहरने के लिए जो कमरा है, इसकी कीमत 2 लाख 75 हजार के आसपास है. यह ट्रेन टूर पैकेज के आधार पर बुक की जाती है. मथुरा तक की यात्रा के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए यह ट्रेन विशेष रूप से चलाई जा रही है.
 

Photo: the-maharajas.com
 

  • 8/8

महाराजा एक्सप्रेस उत्तर, पश्चिम और मध्य भारत की 12 जगहों की सैर कराती है. खासकर, यह राजस्थान में बहुत सी जगहें घुमाती है. महाराजा एक्सप्रेस ज्यादातर दिल्ली से सफर की शुरुआत करके आगरा तक जाती है. यह दिल्ली, आगरा, रणथंभौर, जयपुर, खजुराहो, वाराणसी, लखनऊ, फतेहपुर और ग्वालियर घुमाते हुए वापस दिल्ली आती है.

Photo: the-maharajas.com
 

Advertisement
Advertisement