चंबल के कुख्यात डकैत जगन गुर्जर ने जमानत पर जेल से निकलते ही राजस्थान में दहशतगर्दी का आलम पैदा कर दिया है. जगन ने पहले धौलपुर जिले के बाड़ी कस्बे में एक दुकानदार से मारपीट की जिसका फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गया. उसके बाद जगन एक गांव में गया और वहां तीन महिलाओं को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया. हैवानियत भरा ये खेल राजस्थान के धौलपुर जिले में बुधवार को खेला गया.
राजस्थान के धौलपुर जिले के बसई डांग थाना इलाके के गांव सायपुर करनसिंह का पुरा में बुधवार देर शाम चम्बल के कुख्यात डकैत सरगना जगन गुर्जर ने गांव में पहुंचकर एक परिवार को बंधक बना लिया. डकैत और उसके साथियों ने पहले महिलाओं और बच्चों से मारपीट की उसके बाद महिलाओं को निर्वस्त्र कर हथियारों की नोक पर गांव में घुमाया.
करीब एक घंटे तक चले घिनौने कृत्य के बाद डकैत स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर करौली जिले के डांग इलाके की तरफ फरार हो गया. पीड़ित परिवार ने घटना की सूचना स्थानीय बसई डांग थाना पुलिस को दी. पुलिस ने बुधवार देर रात गांव पहुंचकर महिलाओं को बाड़ी राजकीय चिकित्सालय पर भर्ती कराया जहां उनका उपचार किया जा रहा है.
परिजनों के मुताबिक, गांव में पानी का अभाव होने पर घर के सभी पुरुष पशुओं को लेकर पलायन कर गए थे. महिला और बच्चे घर पर अकेले रह रहे थे. इसी दौरान बुधवार की देर शाम डकैत जगन गुर्जर अपने तीन साथियों के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी से गांव पहुंच गया. डकैतों ने घर में घुसकर महिला और बच्चों से मारपीट की.
घर में मारपीट कर दस्यु जगन ने महिलाओं के कपड़े उतरवा कर निर्वस्त्र करवा दिया. उसके बाद दस्यु मारपीट कर हथियारों की नोक पर महिलाओं को गांव के बाहर ले गया. तीन महिलाओं को गांव में निर्वस्त्र घुमाया गया. करीब एक घंटे तक महिला और बच्चों से मारपीट करने के बाद दस्यु स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठकर करौली जिले के डांग इलाके की तरफ फरार हो गया.
दस्यु के जाने के बाद महिलाओं ने मोबाइल फोन पर घटना से परिवार के पुरुष लोगों को अवगत कराया. पीड़ित परिवार ने मामले की सूचना स्थानीय बसई डांग थाना पुलिस को दी. देर रात पुलिस गांव पहुंच गई. पुलिस ने गांव पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना कर ग्रामीणों से जानकारी हासिल की. घायल अवस्था में महिलाओं और बच्चों को बाड़ी राजकीय चिकित्सालय पर भर्ती कराया गया जहां पुलिस ने रात को ही महिलाओं का मेडिकल कराया.
बसई डांग थाना क्षेत्र की घटना से पूर्व डकैत जगन ने बाड़ी शहर के मुख्य बाजार में राजकीय अस्पताल के सामने चाय विक्रेता द्वारा पैसे मांगने पर दुकानदारों से मारपीट कर हवाई फायर किए थे जिससे बाजार में दहशत फैल गई. डकैत के खौफ से बाजार बंद हो गया. दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई और दुकानों को बंद कर भाग गए. घटना के करीब आधा घंटे बाद पुलिस पहुंची थी लेकिन तब तक दस्यु फरार हो चुका था.
बाड़ी शहर में वारदात को अंजाम देकर दस्यु जगन अपने साथियों के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर देर शाम को बसई डांग थाना क्षेत्र के गांव सायपुर करण सिंह का पुरा पहुंच गया जहां एक परिवार की महिलाओं और बच्चों को बंधक बनाकर मारपीट की गई. मारपीट करने के बाद दस्यु ने हथियारों की नोक पर तीन महिलाओं को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया.
लंबे समय से चंबल घाटी का आतंक रहा कुख्यात सरगना दस्यु जगन गुर्जर हाल ही में जेल से जमानत पर छूटकर आया है. कुछ समय दस्यु घर पर शांत रहा है. 12 जून से बाड़ी शहर में मारपीट कर और फायरिंग कर फिर से अपने इरादों को बता दिया. इससे पूर्व दस्यु जगन डकैत ने आईजी भरतपुर के समक्ष आत्मसमर्पण किया था. लेकिन जेल से जमानत पर आने के बाद फिर से अपराध की दुनिया में प्रवेश कर दिया है.
जगन डकैत के खिलाफ राजस्थान सहित मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में करीब 100 संगीन मामले दर्ज हैं. दर्ज मामलों में अधिकांश हत्या हत्या के प्रयास लूट, फिरौती, अपहरण, नकबजनी डकैती आदि मामले दर्ज हैं. गुर्जर आरक्षण आंदोलन के समय दस्यु जगन डकैत गुर्जर ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के धौलपुर महल को भी बम से उड़ाने की धमकी दी थी.