एक कपल ने अपने प्री-वेडिंग फोटोशूट में CAA और NRC का विरोध किया है. केरल के तिरुवनंतपुरम के रहने वाले कपल जीएल अरुण गोपी और आशा शेखर ने हाल ही में प्री वेडिंग फोटोशूट कराया है. First look photography ने अपने फेसबुक पेज पर कपल की फोटोज शेयर की हैं जिसके बाद ये तस्वीरें वायरल हो गई हैं.
(Photos Courtesy- facebook.com/firstlookweddingphotography)
आशा और अरुण की शादी 31 जनवरी 2020 को तय की गई है. इससे पहले उन्होंने अपने फोटोशूट में सीएए और एनआरसी का विरोध किया है. फेसबुक पर शेयर इन फोटोज के साथ कैप्शन लिखा था- 'हम साथ हैं. इसलिए देश को भी साथ होना चाहिए.'
बता दें कि देश के अलग-अलग हिस्सों में लोग सीएए और एनआरसी का विरोध कर रहे हैं. कपल ने प्री-वेडिंग फोटोशूट के दौरान हाथों में प्लेकार्ड ले रखे थे. जिन पर लिखा था- 'NO CAA' और 'NO NRC'.
बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून यानी CAA का फुल फॉर्म Citizenship Amendment Act है. हाल ही में केंद्र सरकार ने इस कानून को लागू किया है.
धार्मिक उत्पीड़न के कारण पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश से भागकर भारत आए हिंदू, ईसाई, सिख, पारसी, जैन और बौद्ध धर्म के लोगों को
CAA भारत की नागरिकता देता है. वहीं, NRC यानी नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजनशिप एक ऐसा रजिस्टर है जिसमें तमाम वैध नागरिकों के नाम लिखे जाते हैं.