Advertisement

ट्रेंडिंग

कोरोना संकट के बाद घूमने जाएं ये देश, सरकार देगी आधा खर्च

aajtak.in
  • 28 मई 2020,
  • अपडेटेड 12:31 AM IST
  • 1/5

कोरोना संकट के बाद ट्रैवल का भविष्य कैसा होगा? इस मुद्दे पर दुनियाभर में चर्चा हो रही है. कई एक्सपर्ट का कहना है कि सस्ते हवाई सफर के दिन अब खत्म हो गए. वहीं कई देश अब ट्रैवल के लिए अच्छे ऑफर भी दे रहे हैं. 

  • 2/5

इटली के खूबसूरत आइलैंड Sicily ने ऐलान किया है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद टूरिस्ट को फ्लाइट टिकट का आधा पैसा दिया जाएगा. इसके साथ ही हर तीन रात में से एक रात होटल में ठहरना मुफ्त होगा. 

  • 3/5

सिसिली की सरकार टूरिस्ट को होटल में ठहरने के लिए हर तीन में से एक रात का खर्च देगी. म्यूजियम और अन्य दर्शनीय स्थलों के टिकट का खर्च भी सरकार की ओर से दिया जाएगा.

Advertisement
  • 4/5

सिसिली की सरकार टूरिस्ट को लुभाने के लिए विशेष योजना के तहत 416 करोड़ रुपये खर्च करेगी. बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में ट्रैवल इंडस्ट्री को भयंकर नुकसान पहुंचा है.

  • 5/5

रिपोर्ट के मुताबिक, सिसिली आइलैंड की वेबसाइट पर टूरिस्ट को वाउचर दिए जाएंगे. इटली के लिए टूरिज्म काफी मायने रखता है. देश की जीडीपी में टूरिज्म का हिस्सा 13 फीसदी है.

Advertisement
Advertisement