Advertisement

ट्रेंडिंग

ईरान में कपल ने बिना लाइसेंस लिया ड्रोन शॉट, 10 साल की हुई जेल

aajtak.in
  • 12 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST
  • 1/7

ईरान में दो ऑस्ट्रेलियाई पर्यटकों को बिना अनुमति के ड्रोन शॉट लेने पर 10 साल की जेल हो गई है. ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्रालय ने भी गुरुवार को पुष्टि की कि ऑस्ट्रेलियाई नागरिक मार्क फिर्किन और जोली किंग को ईरान में गिरफ्तार कर लिया गया है.

  • 2/7

सूत्रों के मुताबिक, दोनों को जुलाई महीने में ही गिरफ्तार कर लिया गया था. जोली किंग के पास ब्रिटिश-ऑस्ट्रेलिया की दोहरी नागरिकता है. कपल ने बिना अनुमति के ड्रोन उड़ाया जबकि ईरान में इसके लिए लाइसेंस लेना जरूरी है.

  • 3/7

कपल के यूट्यूब चैनल पर 21600 सब्सक्राइबर्स हैं. उनके एक लोकप्रिय वीडियो पर 150,000 व्यूज हैं जिसमें पाकिस्तान के कराकोरम हाईवे को दिखाया गया है.

Advertisement
  • 4/7

कपल के ब्लॉग 'द वे ओवरलैंड' के मुताबिक, वे ऑस्ट्रेलिया से अपने सफर की शुरुआत कर दक्षिण-पूर्व एशिया और पश्चिम एशिया की यात्रा करने वाले थे. उनका आखिरी डेस्टिनेशन यूके होता. इंस्टाग्राम पर भी कपल अपने ट्रैवल वीडियो अपलोड करते थे.

  • 5/7

कपल ने अपने यूट्यूब और इंस्टाग्राम अकाउंट से जून महीने के बाद से कोई भी पोस्ट नहीं किया है. उनकी आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट किर्गिस्तान की थी. ब्लॉग के मुताबिक, तुर्की जाने से पहले वे ईरान पहुंचने वाले थे.

  • 6/7

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के मुताबिक, ईरान ने अमेरिकी जेल में बंद अपनी नागरिक नेगर गोद्सकनी की रिहाई के लिए ऑस्ट्रेलियाई ब्लॉगर्स को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
  • 7/7

यूके के मध्य-पूर्व एशिया मामलों के मंत्री रह चुके एलिस्टर बर्ट ने एक इंटरव्यू में कहा कि ईरान का इस तरह से उनके देश के नागरिकों को गिरफ्तार करना चिंताजनक है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement