Advertisement

ट्रेंडिंग

ये है दुनिया का सबसे सुंदर गांव, जहां हर नजारा है पेंटिंग जैसा, देखें तस्वीरें

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST
  • 1/8

यह तस्वीर ब्रिटेन के सबसे खूबसूरत गांव बिबरी की है. फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, अपनी अनोखी खूबसूरती के कारण इस गांव को दुनिया का सबसे सुंदर गांव घोषित किया गया है.

(Photo-insta/beautifulbibury)

 

 

 

  • 2/8

ब्रिटेन के कॉटस्वोल्डस क्षेत्र में स्थित यह गांव सदियो से अपने प्राचीन बलुआ पत्थर के घरों और सुंदर कॉटेज गार्डन के लिए फेमस है.

(Photo-Pexel)

  • 3/8

फोर्ब्स ने 2025 के लिए दुनिया के 50 सबसे खूबसूरत गांवों की सूची जारी की है. इस लिस्ट में इंग्लैंड के कॉट्सवॉल्ड्स का छोटा सा गांव बिबरी सबसे ऊपर आया है.

(Photo-Pixabay)

Advertisement
  • 4/8

बिबरी को इसकी खूबसूरत कंकरीली गलियों, शहद रंग की कॉटेज और सदियों पुराने इतिहास के कारण चुना गया. इस सम्मान ने बिबरी को दुनिया भर में और भी ज्यादा मशहूर कर दिया है.

(Photo-Pexel)

  • 5/8

फोर्ब्स के मुताबिक,बिबरी किसी वॉटरकलर पेंटिंग की तरह खुलता है, जहां शहद रंग की कॉटेज एक कतार में खड़ी हैं, उनकी काई जमी छतें 14वीं सदी के बुनकरों की कहानियां कहती हैं. यहां से बहती नदी कोल्न फूलों के बीच से गुजरती है और बतखें आराम से तैरती नजर आती हैं.

(Photo: Pexel)

  • 6/8

खूबसूरती का फायदा बिबरी को तो मिला, लेकिन अब यहां के करीब 600 स्थानीय निवासी ओवरटूरिज्म से परेशान हैं. पीक सीजन में रोजाना करीब 50 बड़े टूरिस्ट कोच यहां रुकते हैं.

(Photo-Pexel)

Advertisement
  • 7/8

मार्च में द गार्जियन से बातचीत में एक स्थानीय निवासी ने कहा कि हमारे पास इतनी सुंदर जगह है जिसे हम साझा करना चाहते हैं, लेकिन यहां आने वाली भीड़ ने इसे असहनीय बना दिया है.

(Photo: Pexel)

  • 8/8

वे गांव की खूबसूरती और इतिहास को जीने के लिए यहां रुकते ही नहीं, बस एक सेल्फी लेकर निकल जाते हैं.

(Photo:Pexel)

Advertisement
Advertisement