भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस अंजलि श्रीवास्तव ने अपने किराए के घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। 26 साल की ऐक्ट्रेस की बॉडी अंधेरी वेस्ट स्थित परिमल अपार्टमेंट के फ्लैट में पंखे से लटकी मिली.
अंजली मूलतः इलाहबाद की रहने वाली थी. फिल्मों में अपना करियर बनाने के लिए वह मुंबई आ गई थी. अंजली ने भोजपुरी फिल्म ‘कच्चे धागे’, ‘दम होई जेकरा में ऊहे गाड़ी खूंटा’, ‘लहू के दो रंग’जैसी फिल्मों में काम किया था.
सूत्रों की मानें तो सामान्य पृष्ठभूमि से आने वाले अंजलि के घरवालों को बेटी का ग्लैमरस अंदाज पसंद नहीं था. इसको लेकर वो अपनी बेटी से आपत्ति जताते रहते थे. उनके पिता प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव इलाहाबाद के बिजनेसमैन हैं और मां मीना श्रीवास्तव हाउस वाइफ हैं.
सूत्रों की मानें तो सामान्य पृष्ठभूमि से आने वाले अंजलि के घरवालों को बेटी का ग्लैमरस अंदाज पसंद नहीं था. इसको लेकर वो अपनी बेटी से आपत्ति जताते रहते थे. उनके पिता प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव इलाहाबाद के बिजनेसमैन हैं और मां मीना श्रीवास्तव हाउस वाइफ हैं.
अपने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा- 'चलो उसका नहीं तो खुदा का एहसान लेते हैं, वो मिन्नत से ना मिला तो मन्नत से मांग लेते हैं.
एक्ट्रेस अंधेरी वेस्ट के जुहू लेन स्थित परिमल अपार्टमेंट में रहती थीं। उनका पांचवीं मंजिल पर 501 नंबर का फ्लैट था. सोमवार को अंजलि के परिजन उसे लगातार फोन लगाते रहे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. परेशान होने के बाद पिता ने सोसाइटी में फोन किया.
पिता के फोन के बाद सोसाइटी वालों ने डुप्लीकेट चाबी की मदद से फ्लैट खोला तो अंदर अंजलि की बॉडी पंखे से लटक मिली. उन्हें तुरंत लोकल कूपर हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें डेड घोषित कर दिया.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस को घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
पड़ोसी विजय सक्सेना के मुताबिक लवी 4 महीने पहले इलाहाबाद आई थी। तब वो काफी खुश नजर आ रही थी। बेटी के मौत की खबर मिलने के बाद फैमिली मुंबई चली गई है.
गौरतलब है कि अंजली खेसरी लाल यादव समेत आदित्य कश्यप, गोपाल राय, प्रेम दुबे जैसे फेमस भोजपुरी कलाकारों के साथ काम कर चुकी हैं.