Advertisement

ट्रेंडिंग

ऑटो ड्राइवर की बदसलूकी, गंदी हरकत के बाद रास्ते में उतारी पैंट

अंकुर कुमार
  • 24 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST
  • 1/12

भारत के शहर महिलाओं के लिए कितने अनसेफ होते जा रहे हैं, इसका सबूत एक बार फ‍िर मुंबई की सड़कों पर देखने को मिला. एक ऑटोड्राइवर की हरकत से एक बार फ‍िर महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. (प्रतीकात्‍मक फोटो: getty)

  • 2/12

महिला पत्रकार ने अपनी आपबीती सोशल मीडिया पर शेयर की. पत्रकार के अनुसार बुधवार की रात वह ऑटो रिक्शा से अपने घर जा रही थीं. मलाड से बोरीवली के लिए उसने रिक्‍शा लिया था. उसी दौरान यह वारदात हुई. (प्रतीकात्‍मक फोटो: getty)

  • 3/12

पत्रकार का कहना है कि जब वह अपने दोस्‍त के साथ फोन पर बात कर रही थी तब ऑटो रिक्शा ड्राइवर रास्ते में ही गंदी हरकत करने लगा. (प्रतीकात्‍मक फोटो: getty)

Advertisement
  • 4/12

महिला उसे देखकर डर गई. हालांकि उनका घर बस 2 मिनट की दूरी पर था, इसलिए वह शांत बैठी रही. उसे डर सता रहा था कि कहीं चिल्‍लाने पर ऑटोड्राइवर हिंसा पर न उतारू हो जाए. (प्रतीकात्‍मक फोटो: getty)

  • 5/12

हालांकि वहीं हुआ जिसका डर था, अंधेरे में ऑटो रोककर वह पिछली सीट पर बैठी महिला पत्रकार के पास पहुंचा और अपनी पैंट उतार दी और सामने ही गंदी हरकत करने लगा. (प्रतीकात्‍मक फोटो: getty)

  • 6/12

महिला काफी डर गई, लेकिन हिम्‍मत से काम लेते हुए वह किसी तरह ऑटो से उतरकर दौड़ लगाने लगी. (प्रतीकात्‍मक फोटो: getty)

Advertisement
  • 7/12

महिला ने बताया कि वहां 6 लोग मौजूद थे, उनमें से 4 ऑटो ड्राइवर थे. सबने उस ऑटो ड्राइवर को गंदी हरकत करते देखा, लेकिन कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया. (प्रतीकात्‍मक फोटो: getty)

  • 8/12

इसके बाद दोस्‍त की मदद से महिला जर्नलिस्‍ट ने उस ऑटो रिक्‍शे के नंबर के साथ मुंबई में हुई की घटना की अपनी आपबीती सोशल मीडिया पर पोस्‍ट की.(प्रतीकात्‍मक फोटो: getty)

  • 9/12

ट्वीट के मुंबई पुलिस हरकत में आई और बोरीवली स्‍टेशन के पुलिसवाले उस ड्राइवर की खोज कर रहे हैं. (प्रतीकात्‍मक फोटो: getty)

Advertisement
  • 10/12

गुरुवार को महिला ने बोरीवली थाने में इस संबंध में केस दर्ज किया है. पुलिस ने उनका बयान दर्ज कर लिया है और ऑटो ड्राइवर की तलाश हो रही है. पुलिस उस रास्‍ते के सीसीटीवी फुटेज से भी सबूत जुटाने की कोश‍िश कर रही है.  (प्रतीकात्‍मक फोटो: getty)

  • 11/12

महिला पत्रकार ने बताया कि एफआईआर दर्ज करवाते समय पुलिस किस थाने में केस दर्ज हो इसको लेकर कंफ्यूजन में थे क्‍योंकि वह मलाड से बैठी थी, लेकिन ड्राइवर की गंदी हरकत कुछ दूर जाने के बाद शुरू हुई थी. हालांकि बाद में बयान दर्ज कर एफआईआर दर्ज कर ली गई और पुलिस जांच में सहयोग कर रही है.  (प्रतीकात्‍मक फोटो: getty)

  • 12/12

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इससे पहले मई में मुंबई के अंधेरी के पास उबर ड्राइवर द्वारा भी गंदी हरकत की घटना सामने आई थी. (प्रतीकात्‍मक फोटो: getty)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement