Advertisement

ट्रेंडिंग

मॉडल को मिल रही है रेप की धमकी, बिना शेव कराया था फोटोशूट

aajtak.in
  • 06 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST
  • 1/10

अरविदा बायस्‍ट्रॉम स्‍वीडन से हैं और उनका जन्‍म 1991 में स्‍टॉकहोम में हुआ था.

  • 2/10

अरविदा को फोटोग्राफर, मॉडल के तौर पर जाना जाता है. वे पहले भी कई मैगजीन और ब्रांड्स के लिए काम कर चुकी हैं.

  • 3/10

अरिवदा इन दिनों सुर्खियों में हैं. उन्‍हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है. वजह एक उनका फोटो शूट, जो उन्‍होंने एक मशहूर ब्रांड के लिए कराया है.

Advertisement
  • 4/10

कुछ समय पहले ही 26 साल की अरिवदा ने कहा कि उन्‍हें इस फोटोशूट के बाद एब्‍यूज कमेंट्स मिले हैं.

  • 5/10

यही नहीं उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर एक मैसेज शेयर कर बताया है कि उन्‍हें रेप की धमकी भी मिली है.

  • 6/10

इस ब्रांड ने हाल ही में अपना विंटर कैंपेन 'सुपरस्‍टार' लॉन्‍च किया है. इसके तहत Icons of Tomorrow के फोटोशूट किए जा रहे हैं. 

Advertisement
  • 7/10

इसमें मॉडल्‍स, आर्टिस्‍ट, एक्टिविस्‍ट और एथलीट्स का शूट किए जा रहे हैं. इसी श्रृंख्‍ला में अरिवदा को भी चुना गया है.

  • 8/10

अरिवदा लंबे समय से 'नो शेव' मूवमेंट का हिस्‍सा रही हैं. वे अपने सोशल अकाउंट पर भी ऐसी तस्‍वीरें शेयर करती हैं, जिनमें वे बिना वैक्सिंग किए बॉडी में दिखाई देती हैं. 

  • 9/10

अरिवदा के ज्‍यादातर फोटोग्राफ में वे सफेद, पिंक कलर के ड्रेसेज में दिखाई देती हैं. साथ ही उन्‍हें शूज पहनना पसंद है. उनकी इमेज भी 'गर्ली' है.

Advertisement
  • 10/10

वे कहती हैं कि भगवान ने सभी को इसी तरह बनाया है. हमें अपनी वास्‍तविक खूबसूरती के साथ पहचाना जाना चाहिए. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement