Advertisement

ट्रेंडिंग

लेक्चरर थीं मेजर की पत्नी शैलजा, मैगजीन ने बनाया था कवर गर्ल

अभि‍षेक आनंद
  • 24 जून 2018,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST
  • 1/7

भारतीय सेना में मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा द्विवेदी की हत्या कर दी गई. शनिवार को दिल्ली पुलिस ने कैंट इलाके में उनकी बॉडी बरामद की थी. हत्या के आरोप में आर्मी ऑफिसर मेजर हांडा को मेरठ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, शैलजा की उम्र 35 साल थी और वह मूल रूप से अमृतसर की रहने वाली थी. एक वेबसाइट पर मौजूद उनके प्रोफाइल के मुताबिक, उन्होंने अर्बन प्लानिंग में एमटेक की डिग्री हासिल की थी. वहीं, मिस्ट्रेस इंडिया अर्थ मैगजीन के कवर पर पिछले साल जुलाई में सबसे अधिक क्रिएटिव महिला के रूप में उनकी फोटो भी छपी थी.

  • 2/7

शैलजा ने अपने बारे में एक वेबसाइट पर लिखा था कि वह गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में 5 साल लेक्चरर भी रह चुकी है. कैच एंड केयर एनजीओ के साथ भी काम की है जहां वह गरीब बच्चों को फ्री वक्त में पढ़ाया करती थी.

  • 3/7

हालांकि, दिसंबर 2009 में उन्होंने आर्मी अफसर अमित से शादी की और इसके बाद गृहिणी के तौर पर वक्त बिताने लगी.

Advertisement
  • 4/7

शैलजा को सिंगिंग, डांसिंग, कुकिंग और बॉलीवुड गाने सुनना पसंद था. शैलजा को जोक्स सुनाना भी खूब आता था. 

  • 5/7

शैलजा ने बताया था कि उसे सपने देखना पसंद है और वह मानती है कि अगर कोई सपने नहीं देखता है तो वह हासिल नहीं कर सकता है.

  • 6/7

शैलजा कहती थीं कि वह दुनिया को प्यार और संवेदना के घर के तौर पर देखती है. उन्हें बातें करना भी खूब पसंद था. उन्होंने खुद के बारे में अपनी प्रोफाइल के आखिर में लिखा था- I am very confident, bubbly, chirpy and happy go lucky girl.

Advertisement
  • 7/7

दिल्ली पुलिस ने शैलजा की मौत पर कहा है कि शनिवार को शैलजा की लाश जब मिली तो मामला दुर्घटना में मौत का लग रहा था. लेकिन जब शव का पोस्टमार्टम करवाया गया तो पता चला कि शैलजा की गला काटकर हत्या की गई थी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement