Advertisement

ट्रेंडिंग

अजित डोभाल: 'ऑपरेशन ब्लैक थंडर' में भी निभाई थी बड़ी भूमिका

अभि‍षेक आनंद
  • 20 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:00 PM IST
  • 1/5

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल आज अपना बर्थडे मना रहे हैं. उनका जन्म 20 जनवरी 1945 को हुआ था. कई अहम मामलों में अपने योगदान से डोभाल ने अपनी एक खास छवि बनाई है. आइए जानते हैं डोभाल से जुड़ी कुछ खास बातें...

  • 2/5

डोभाल गुप्तचर ब्यूरो के प्रमुख रह चुके हैं. पीएम ने 2014 में उन्हें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाया था. डोभाल 1968 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे हैं.

  • 3/5

डोभाल ने स्वर्ण मंदिर से चरमपंथियों को निकालने के लिए 'आपरेशन ब्लैक थंडर' में भी अहम भूमिका निभाई थी. डोभाल ने तब खुफिया अधिकारियों की टीम का नेतृत्व किया था.

Advertisement
  • 4/5

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, डोभाल 1999 में कंधार इंडियन एयरलाइंस विमान के अपहरण के दौरान अपहरणकर्ताओं के साथ मुख्य वार्ताकार थे.

  • 5/5

चीन के साथ डोकलाम विवाद को समाप्त करने में भी डोभाल ने अहम भूमिका निभाई थी. एनएसए अजीत डोभाल ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बीजिंग में मुलाकात की थी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement