10 साल के नाबालिग की शादी तय हुई तो उसे रोका (सगाई) में घोड़ा मिला. शान दिखाने के लिए उसने गले में कारतूस की बेल्ट पहनी और घोड़े पर बैठकर गांव का चक्कर लगाया. किसी ने यह वीडियो शूट कर लिया और वायरल कर दिया. हैरान कर देने वाली यह घटना उत्तराखंड के रुड़की की है.
रुड़की कोतवाली सिविल लाईन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टोडा खटका में करीब पांच दिन पहले एक 10 साल के नाबालिग को शादी के लिए 'रोका' किया गया है. 'रोके' में लड़की पक्ष ने लड़के को 2 बुलेट बाइक, 6 स्प्लेंडर बाइक, एक साइकिल, एक भैंस के साथ ही एक घोड़ा भी दिया है. इन सब की कीमत लगभग 6 से 7 लाख रुपये बताई जा रही है.
बताया जाता है कि लड़का-लड़की की उम्र महज 10 साल और 8 साल है यानी दोनों ही नाबालिग हैं और बच्चे भी.
शादी के लिए 'रोका' किए गए लड़के का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह घोड़े पर बैठा है और अपने गले में कारतूसों की एक बेल्ट डाले हुए है. कारतूसों की बेल्ट गले में डाले हुए नाबालिग, बड़े शान से घोड़े पर सवार होकर गांव के चक्कर लगा रहा है.
इस संबंध में एसपी देहात नवनीत सिंह का कहना है कि पुलिस को एक वीडियो मिली है जिसमें मात्र 10 साल का लड़का अपने गले में कारतूस की पेटी डालकर घोड़े पर घूमता नजर आ रहा है. उसकी जांच कराई जा रही है कि आखिर किस तरह से वह अपने गले में कारतूसों की पेटी डालकर नुमाइश कर रहा है. वह लड़का अभी 10 साल का ही है इसलिए उसका कोई हथियार का लाइसेंस भी नहीं बन सकता तो वह किस आधार पर यह सब कर रहा है.