जिम कॉर्बेट में गाइड ने विदेशी टूरिस्टों को दी तंबाकू, विवाद के बाद एक्शन

देश के सबसे मशहूर नेशनल पार्क में एक गाइड की हरकत ने सबको चौंका दिया है. विदेशी मेहमानों के साथ हुई ये घटना अब सोशल मीडिया पर चर्चा का बड़ा विषय बन गई है. मामला इतना बढ़ा कि पार्क प्रशासन को तुरंत एक्शन लेना पड़ा.

Advertisement
कॉर्बेट गाइड की शर्मनाक हरकत (Photo: x.com/ @ShivrattanDhil1) कॉर्बेट गाइड की शर्मनाक हरकत (Photo: x.com/ @ShivrattanDhil1)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 04 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में एक गाइड के शर्मनाक और गैर जिम्मेदाराना व्यवहार का मामला सामने आया है. एक टूरिस्ट ने सोशल मीडिया पर शिकायत की है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. टूरिस्ट ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि गाइड ने विदेशी मेहमानों को तंबाकू देने की पेशकश की और उन्हें उस लोकेशन का जानकारी देने की बजाय सोता रहा. ये घटना तब हुई जब जिप्सी में फ्रांस के मेहमान बैठे हुए थे. 

Advertisement

रतन नाम के इस शख्स ने एक्स पर लिखा- ' जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में हमारे दिन के गाइड से मिलिए, और अफ़सोस, उनके पास पर्यटकों को देने के लिए केवल यह था- तंबाकू. हमें उन्हें तंबाकू का पैकेट ज़मीन पर फेंककर कचरा फैलाने से भी रोकना पड़ा. सफारी के दौरान लंबी एक घंटे की नींद लेने के बाद, वह केवल यह कहने के लिए जागे, “हिरण का मांस स्वादिष्ट होता है.” पार्क, वन्यजीव या संरक्षण के बारे में एक भी शब्द नहीं, बस यही. ईमानदारी से कहूं तो यह देखकर शर्मिंदगी हुई, ख़ासकर जब जिप्सी में फ्रांस और अन्य देशों के मेहमान बैठे थे, जो भारत के समृद्ध वन्यजीवों के बारे में जानने के लिए उत्सुक थे. इसके बजाय, उन्हें तंबाकू पेश किया जा रहा था. ठीक यहीं हम विफल हो जाते हैं, जब हमारी प्राकृतिक विरासत का प्रतिनिधित्व करने वाले लोग ही इसके प्रति ज़रा भी सम्मान या ज्ञान नहीं दिखाते हैं. दुख की बात है, यही कभी-कभी भारत के पर्यटन की सच्चाई है!'

Advertisement


इस मामले को संज्ञान में आते ही, जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के फील्ड डायरेक्टर साकेत बडोला ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- "इस मामले को मेरे संज्ञान में लाने के लिए धन्यवाद, अगर यह सच है, तो ऐसा व्यवहार स्वीकार्य नहीं है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जांच पूरी होने तक संबंधित नेचर गाइड को बैन कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: सिर्फ घूमना नहीं, अब सोकर मनाएं छुट्टी,'स्लीप टूरिज्म' के बेस्ट हैं ये डेस्टिनेशन

इस मामले के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर अपना-अपना अनुभव शेयर कर रहे हैं. कुछ लोग जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में पर्यटकों के अनुभव की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए, गाइड और सहायक कर्मचारियों के लिए नियमित, उच्च गुणवत्ता वाले पेशेवर ट्रेनिंग देने की भी मांग कर रहे हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement