केरल क्यों है अकेले घूमने वाली महिलाओं के लिए परफेक्ट जगह

एक महिला ने केरल में अपने सकारात्मक यात्रा अनुभव को साझा किया, जिसमें सुरक्षा और अपनापन प्रमुख रहा. उनकी कहानी बताती है कि क्यों केरल आज सोलो महिला यात्रियों के लिए एक भरोसेमंद बनता जा रहा है.

Advertisement
महिलाओं के लिए सुरक्षित और यादगार सफर बना केरल (Photo: r/SoloTravel_India Reddit) महिलाओं के लिए सुरक्षित और यादगार सफर बना केरल (Photo: r/SoloTravel_India Reddit)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

यात्रा सिर्फ मन बहलाने का जरिया नहीं होती, बल्कि यह हमें नए अनुभव और भरोसेमंद जगहों से भी जोड़ती है. केरल अब अकेले यात्रा करने वाली महिलाओं के लिए ऐसा ही एक पसंदीदा और सुरक्षित गंतव्य बनकर उभरा है. हाल ही में एक महिला यात्री ने रेडिट पर अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि कैसे केरल ने उन्हें सुरक्षा, अपनापन और सुकून का एहसास कराया. यही नहीं उनकी पोस्ट के बाद सोलो ट्रैवल करने वाली कई महिलाओं ने केरल को अपनी पसंदीदा जगह बताया.

Advertisement

रेडिट पर साझा किया सुरक्षित अनुभव

एक महिला यात्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि उन्हें केरल में अपनी अकेले की यात्रा के दौरान कहीं भी असुरक्षित महसूस नहीं हुआ. उन्होंने तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, "केरल मेरी जैसी महिला यात्रियों के लिए सुरक्षित लगा." उनकी यह यात्रा इस बात को साबित करती है कि केरल सिर्फ़ अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए ही नहीं, बल्कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए भी जाना जा सकता है.

यह भी पढ़ें: पहलगाम अटैक के बाद बंद हुए टूरिस्ट प्लेस अब खुले, देख आएं ये लोकेशन

स्थानीय लोगों का दोस्ताना और सम्मानजनक व्यवहार

महिला यात्री ने विशेष रूप से वहां के स्थानीय लोगों के व्यवहार की तारीफ़ की. उन्होंने बताया कि भले ही भाषा की थोड़ी समस्या थी, लेकिन लोग मिलनसार थे और उन्होंने मदद के लिए हमेशा पहल की. इतना ही नहीं उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि उन्हें कभी भी सामान की तरह असहज नज़रों से देखने की कोशिश नहीं की. स्थानीय लोगों ने उनसे बात करने के लिए टूटी-फूटी हिंदी का भी इस्तेमाल किया, जिससे पता चलता है कि वे पर्यटकों का दिल से स्वागत करना चाहते हैं.

Advertisement

प्रकृति, संस्कृति और सुरक्षा का अनूठा संगम

केरल की यात्रा करने वाली इस महिला यात्री ने राज्य के अनुभव को बहुआयामी बताया. उन्होंने केरल के माहौल को स्वच्छ, ताज़ा और पूरी तरह सुरक्षित पाया और इस बात पर जोर दिया कि ऐसे खूबसूरत स्थानों को संरक्षित करने की सख्त ज़रूरत है. इसके अलावा, उन्होंने केरल की समृद्ध और विविध संस्कृति की भी दिल खोलकर सराहना की. महिला यात्री का कहना था कि केरल हर तरह के यात्री के लिए कुछ न कुछ खास रखता है और उन्हें अपनी पूरी यात्रा में बोरियत महसूस नहीं हुई.

यह भी पढ़ें: भारतीय महिलाएं क्यों घूम रही हैं अकेले? सोलो ट्रैवलिंग में 135% की बढ़ोतरी

बड़े शहरों से लेकर छिपे रत्नों तक की यात्रा

यात्री पहले वर्कला, त्रिवेंद्रम और कोवलम जैसे लोकप्रिय गंतव्यों का दौरा कर चुकी थीं. इस बार, उन्होंने सूर्यनेल्ली की यात्रा की, जो मुन्नार और थेक्कडी से थोड़ा आगे स्थित एक ऑफबीट लेकिन बेहद खूबसूरत जगह है. चाहे वह भीड़-भाड़ वाले तटीय इलाके हों या शांत पहाड़ी क्षेत्र, उन्होंने पाया कि राज्य का हर कोना सुरक्षित है. उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि मुन्नार, थेक्कडी और अलप्पुझा के साथ-साथ इस छोटे से क्षेत्र में भी उन्हें कभी असुरक्षित महसूस नहीं हुआ, जो सोलो महिला यात्रियों के लिए केरल की सुरक्षा को प्रमाणित करता है.

Advertisement

यूज़र्स ने भी की केरल की तारीफ़

इस पोस्ट पर कई अन्य उपयोगकर्ताओं ने भी केरल के अपने सुरक्षित यात्रा अनुभवों को साझा किया. टिप्पणी अनुभाग में, कई लोगों ने केरल के लोगों को स्वागतशील और जगह को सुरक्षित बताया. इन चर्चाओं ने भारत में महिलाओं के लिए सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने और ऐसे स्वागत योग्य पर्यटन स्थलों को बढ़ावा देने के महत्व को भी दर्शाया. इन अनुभवों से साफ़ है कि केरल अब सोलो महिला यात्रियों के लिए एक भरोसेमंद ठिकाना बन गया है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement