अपना झंडा, अपनी करेंसी... पर दुनिया नहीं मानती देश! घूमने के शौकीनों के लिए खास जगह

यूरोप के बीच बसा एक ऐसा रहस्यमयी इलाका, जिसकी अपनी करेंसी, सेना और सरकार तो है, लेकिन दुनिया उसे देश मानती ही नहीं. आखिर क्यों इस देश को इतना अनोखा किया जा रहा है?

Advertisement
यूरोप का अनसुलझा रहस्य (Photo: x.com/ @everycountry197) यूरोप का अनसुलझा रहस्य (Photo: x.com/ @everycountry197)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 14 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:29 PM IST

क्या आप जानते हैं कि यूरोप के बीचों-बीच एक ऐसी रहस्यमयी जगह है, जो देश तो है, पर दुनिया उसे देश नहीं मानती. यह एक ऐसा अनूठा इलाका है, जिसका अपना झंडा है, अपनी सेना है, अपनी सरकार है और यहां तक कि अपनी करेंसी भी है, लेकिन दुनिया के नक्शे पर इसका कोई आधिकारिक वजूद नहीं है.

हम बात कर रहे हैं ट्रांसनिस्ट्रिया की. मोल्दोवा और यूक्रेन के बीच बसा यह इलाका 1990 में खुद को आजाद घोषित कर चुका है, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इसे कोई मान्यता नहीं मिली है. यह जगह आज भी सोवियत संघ के पुराने दौर जैसी दिखती है और महसूस होती है.

Advertisement

सोवियत काल का जिंदा शहर

ट्रांसनिस्ट्रिया की गलियों में घूमना ऐसा है जैसे आप इतिहास में पीछे चले गए हों. यहां आज भी पुरानी सोवियत शैली की इमारतें खड़ी हैं, लेनिन की मूर्तियां दिखती हैं और दीवारों पर राजनीतिक नारे लिखे मिलते हैं. यहां आने वाले सैलानियों को लगता है कि मानो समय थम गया है. इसी वजह से यह जगह आजकल सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है. बहुत से यात्री यहां पुराने दौर की झलक देखने और कुछ अलग अनुभव करने आते हैं.

यह भी पढ़ें: मॉस्को क्यों बना भारतीयों का नया ट्रैवल हॉटस्पॉट, 6 महीने में 40% बढ़े टूरिस्ट

क्या है इस जगह की खासियत

भले ही ट्रांसनिस्ट्रिया को दुनिया ने देश के रूप में नहीं माना, लेकिन यहां के लोग खुद को आजाद मानते हैं. यहां रहना और घूमना सस्ता है. इसके अलावा यहां के लोग मिलनसार हैं और यहां अपराध दर बहुत कम है. यही वजह है कि यह जगह अब उन यात्रियों की पसंद बन रही है जो भीड़ से दूर, शांत और अनोखे अनुभव की तलाश में रहते हैं.  करीब 4,163 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैले इस इलाके की आबादी लगभग 4.75 लाख है. यहां मोल्दोवन, रूसी और यूक्रेनी समुदाय मिलकर रहते हैं. सबसे खास बात यह है कि यहां तीन भाषाएं रूसी, रोमानियाई और यूक्रेनी, जो कि आधिकारिक रूप से बोली जाती हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: सांसों को चाहिए ताज़ी हवा! दिल्ली के प्रदूषण से राहत के लिए इन 5 जगहों की करें सैर

यहां कैसे पहुंचें और क्या देखें

ट्रांसनिस्ट्रिया के लिए कोई सीधी उड़ान नहीं है. पर्यटक आमतौर पर मोल्दोवा की राजधानी चिसीनाउ से मिनी बस लेकर तिरासपोल या बेंडर शहर पहुंचते हैं. बॉर्डर पर पासपोर्ट की जांच होती है और प्रवेश के लिए एक छोटी पर्ची दी जाती है क्योंकि आधिकारिक वीजा नहीं होता. अंदर जाने पर यहां छोटे बाजार, कैफे और स्थानीय लोगों का शांत जीवन देखने को मिलता है. 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement