IGI एयरपोर्ट पर भागदौड़ खत्म! मेट्रो और ड्राइवरलेस ट्रेन से जुड़ेंगे सभी टर्मिनल, सफर होगा सुपरफास्ट

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर यात्रियों का सफर अब पूरी तरह बदलने वाला है. एयरपोर्ट प्रशासन (DIAL) टर्मिनलों के बीच की दूरी खत्म करने के लिए बड़ा फैसला लिया है, जिससे कनेक्टिंग फ्लाइट लेने वाले मुसाफिरों को भारी सामान और लंबी दौड़ से पूरी तरह आजादी मिल जाएगी.

Advertisement
दिल्ली एयरपोर्ट पर अब खत्म होगी टर्मिनलों के बीच की दौड़ (Photo: PTI/ AP) दिल्ली एयरपोर्ट पर अब खत्म होगी टर्मिनलों के बीच की दौड़ (Photo: PTI/ AP)

अमित भारद्वाज

  • नई दिल्ली ,
  • 25 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

अगर आप दिल्ली एयरपोर्ट से सफर करते रहे हैं, तो टर्मिनल बदलने की परेशानी आपको अच्छे से याद होगी. भारी सूटकेस, समय की टेंशन और कैब या शटल बस का लंबा इंतजार कई बार पूरी यात्रा का मजा किरकिरा कर देता है. लेकिन अब यही झंझट खत्म होने वाली है. दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए ऐसा बदलाव होने जा रहा है, जिससे टर्मिनलों के बीच सफर पहले से कहीं ज्यादा आसान, तेज और आरामदेह हो जाएगा.

Advertisement

दिल्ली मेट्रो और दिल्ली एयरपोर्ट की इस नई पहल का सीधा फायदा उन यात्रियों को मिलेगा, जो एक फ्लाइट से उतरकर दूसरी फ्लाइट पकड़ते हैं या विदेश जाने के लिए दिल्ली में रुकते हैं. आने वाले समय में मुसाफिरों को न तो एक टर्मिनल से दूसरे टर्मिनल तक दौड़ लगानी पड़ेगी और न ही भारी सामान ढोने की मजबूरी रहेगी.

मेट्रो विस्तार से टर्मिनल बदलना होगा आसान

आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 और टर्मिनल 3 के बीच की दूरी हमेशा से यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत रही है. लेकिन अब दिल्ली मेट्रो की मदद से इस दूरी को खत्म किया जा रहा है. केंद्र सरकार ने दिल्ली मेट्रो के नए प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत एरोसिटी और टर्मिनल 1 के बीच एक नया मेट्रो कॉरिडोर बनाया जाएगा.

सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट का कामकाज संभालने वाली कंपनी 'डायल' (DIAL) इसके लिए काफी समय से मेट्रो प्रशासन (DMRC) से चर्चा कर रही थी. अभी तक एरोसिटी सिर्फ टर्मिनल 3 से जुड़ी थी, लेकिन इस नए लिंक के बनने के बाद T1, T2 और T3 तीनों टर्मिनल आपस में मेट्रो के जरिए जुड़ जाएंगे.

Advertisement

इसका सबसे बड़ा फायदा उन यात्रियों को होगा जो डोमेस्टिक फ्लाइट से उतरकर इंटरनेशनल फ्लाइट पकड़ने के लिए एक टर्मिनल से दूसरे टर्मिनल भागते थे. अब आप बस मेट्रो में बैठिए और बिना किसी ट्रैफिक के अपने सही टर्मिनल पर पहुंच जाइए.

यह भी पढ़ें: सिर्फ मंदिर नहीं, अब ग्लोबल डेस्टिनेशन, 2026 में टूरिस्ट हब बनेंगे भारत के ये 5 शहर

APM से होगा बिना रुके टर्मिनलों के बीच सफर

मेट्रो के साथ-साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर 'ऑटोमेटेड पीपल मूवर' यानी APM सिस्टम लाने की भी तैयारी है. यह पूरी तरह से बिना ड्राइवर (ड्राइवरलेस) के चलने वाली ट्रेन होगी, जिसे खास तौर पर एक टर्मिनल से दूसरे टर्मिनल तक यात्रियों को लाने-ले जाने के लिए बनाया जाएगा. आसान शब्दों में कहें तो यह एयरपोर्ट के अंदर चलने वाली अपनी एक खास ट्रेन या मोनोरेल जैसी व्यवस्था होगी.

दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन ने अब इस बड़े प्रोजेक्ट के लिए कंपनियों से प्रस्ताव और बोलियां मंगाने का काम शुरू कर दिया है. जल्द ही यह तय हो जाएगा कि यह सिस्टम मोनोरेल होगा, कोई प्राइवेट मेट्रो लाइन होगी या फिर हाई-टेक बसों की कोई श्रृंखला. APM के शुरू होने के बाद यात्रियों को कैब या बस के इंतजार की जरूरत ही नहीं पड़ेगी और टर्मिनलों के बीच का सफर बेहद आसान और तेज हो जाएगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें: नए साल के जश्न में 'विलेन' न बन जाए मौसम, छुट्टियों पर जाने से पहले जानिए मौसम विभाग का अलर्ट

सामान की टेंशन अब आपकी नहीं एयरपोर्ट की होगी

सबसे बड़ी राहत की खबर उन लोगों के लिए है जो कनेक्टिंग फ्लाइट्स लेते हैं और अपने भारी सामान को लेकर परेशान रहते हैं. अब आपको एक टर्मिनल पर सामान उतारकर उसे खुद दूसरे टर्मिनल तक घसीटने की जरूरत नहीं होगी. दिल्ली एयरपोर्ट पर सामान के ऑटोमैटिक ट्रांसफर का ट्रायल शुरू हो चुका है. फाइनल मंजूरी मिलते ही एक ऐसी प्रणाली लागू होगी जिससे आपका सामान एक टर्मिनल से दूसरे टर्मिनल तक अपने आप पहुंच जाएगा.  यानी अगर आप विदेश जा रहे हैं या किसी दूसरे शहर की कनेक्टिंग फ्लाइट ले रहे हैं, तो आप बस आराम से अपने अगले टर्मिनल तक पहुंचिए और आपका सामान वहां आपको पहले से तैयार मिलेगा. यह बदलाव बुजुर्गों और बच्चों के साथ सफर करने वाले परिवारों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement