Advertisement

सैर सपाटा

फेस्टिव सीजन में सस्ती शॉपिंग का मजा, दिल्ली से चेन्नई तक.. ये हैं भारत के टॉप 10 बाजार

aajtak.in
  • 26 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST
  • 1/11

भारत, जहां हर मौसम में त्योहारों की रंगीन छटा बिखरती है, उत्सवों का देश है. इन त्योहारों के दौरान खरीदारी का उत्साह और भी बढ़ जाता है. अगर आप किफायती दामों में बेहतरीन खरीदारी का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो देश के टॉप 10 शहरों के मशहूर बाजार आपके लिए आदर्श हैं. इन बाजारों में कपड़े, गहने, जूते, घरेलू सामान और त्योहारों से जुड़ी खास चीजें किफायती कीमतों पर उपलब्ध होती हैं. साथ ही, इन बाजारों में घूमने-फिरने और सौदेबाजी का मजा अपने आप में अनूठा है.

Photo:PTI 
 

  • 2/11

1. जनपथ मार्केट, दिल्ली

दिल्ली का जनपथ मार्केट शॉपिंग लवर्स के लिए किसी खजाने से कम नहीं. यहां ब्रांडेड ड्रेस, ज्वैलरी, सैंडल और बैग बेहद कम दाम पर मिलते हैं. इतना ही नहीं मॉल में जो सामान 2000 रुपये में मिलता है, वही यहां 300 से 500 रुपये में खरीदा जा सकता है. बार्गेनिंग का मजा यहां शॉपिंग को और खास बना देता है.

Photo: delhitourism.travel
 

  • 3/11

2. कुर्ला, मुंबई

मुंबई का कुर्ला मार्केट कपड़ों का सबसे सस्ता ठिकाना है. यहां कपड़े किलो के भाव से बिकते हैं. छोटे व्यापारी इन्हें खरीदकर कुर्ती, फ्रॉक, पैंट और शॉर्ट्स जैसे नए कपड़े बनाते हैं. यहां का माहौल हमेशा भीड़भाड़ वाला रहता है और नया कपड़ा बेहद कम दाम में मिल जाता है, जिससे ये मार्केट फैशन प्रेमियों की पसंद बन चुका है. 

Photo: Pixabay

Advertisement
  • 4/11

3. कमर्शल स्ट्रीट, बेंगलुरु

बेंगलुरु की कमर्शल स्ट्रीट शहर की फैशन स्ट्रीट के नाम से जानी जाती है. यहां कपड़े, इमिटेशन जूलरी, फुटवेअर और स्पोर्ट्स आइटम्स बेहद किफायती दाम पर मिलते हैं. भीड़भाड़ वाली इस गली में शॉपिंग करने के लिए आपको खूब चलना पड़ता है. अगर बार्गेनिंग करना जानते हैं, तो यहां शॉपिंग करना और भी ज्यादा मजेदार हो जाता है.

Photo: travelsetu.com

  • 5/11

4. न्यू मार्केट, कोलकाता

कोलकाता का न्यू मार्केट 1874 से लोगों की पहली पसंद रहा है. 3000 से ज्यादा दुकानों वाला यह बाजार कपड़े, जूते, किताबें, क्रॉकरी, मिठाई और पुराने सामान के लिए फेमस है. यहां हर चीज सस्ते दाम पर मिलती है, बस मोलभाव करना जरूरी है. यही कारण है कि यह जगह लोकल्स और टूरिस्ट्स दोनों के लिए हमेशा खास बनी रहती है.

Photo: indiano.travel
 

  • 6/11

5. थियागराय नगर, चेन्नई

चेन्नई का थेगरया नगर देश का सबसे बड़ा शॉपिंग हब माना जाता है. यहां ज्यादातर दुकानें सोने के गहनों की हैं, लेकिन आपको रेशमी साड़ियां, कपड़े, जूते, कॉस्मेटिक्स, क्रॉकरी और घरेलू सामान तक सबकुछ मिल जाएगा. इस बाजार की खासियत है कि यहां हर बजट के लिए सामान मौजूद है. यही वजह है कि थियागराय नगर हर शॉपिंग लवर के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है.

Photo: sunleisureworld.com

Advertisement
  • 7/11

6. सुल्तान बाजार, हैदराबाद

हैदराबाद का सुल्तान बाजार, जिसे पहले रेजीडेंसी बाजार कहा जाता था, महिलाओं की शॉपिंग के लिए परफेक्ट जगह है. यहां 100 से ज्यादा दुकानों में लेटेस्ट डिजाइन के कपड़े, ज्वैलरी और चांदी के बर्तन सस्ते दाम पर मिलते हैं. शादी और त्योहारों जैसे खास मौकों पर खरीदारी के लिए यह बाजार सबसे ज्यादा फेमस है.

Photo: yappe.in

  • 8/11

7. लाल दरवाजा मार्केट, अहमदाबाद 

अहमदाबाद का लाल दरवाजा मार्केट स्ट्रीट शॉपिंग के लिए बेहद मशहूर है. सुबह 11 से रात 10 बजे तक खुलने वाले इस बाजार में कपड़े, जूते-चप्पल, घाघरा-चोली, साड़ी, पुरानी किताबें और बच्चों के कपड़े सबकुछ मिलता है, वो भी सस्ते दामों में. साथ ही यहां का स्ट्रीट फूड भी लोगों को खूब आकर्षित करता है.

Photo: x.com/Bennett Dean

  • 9/11

8. हांगकांग लेन, पुणे

पुणे के गरवारे ब्रिज के पास स्थित हांगकांग लेन सस्ते और स्टाइलिश विदेशी सामान के लिए मशहूर है. यहां युवाओं को डेनिम, टॉप, फुटवियर, जंक ज्वेलरी, परफ्यूम और कॉस्मेटिक्स बेहद कम दाम में मिलते हैं. छोटी-छोटी दुकानों से भरी यह लेन फंकी फैशन और शॉपिंग का पसंदीदा ठिकाना है.


Photo: facebook.com/Dina Massurker 

Advertisement
  • 10/11

9. सहारा दरवाज़ा, सूरत

सूरत का सहारा दरवाज़ा कपड़ों और साड़ियों का सबसे बड़ा थोक बाजार है. यहां साड़ी, सलवार-कमीज़ और पारंपरिक परिधान सस्ते दाम में मिलते हैं. शादी और त्योहारों के सीजन में यह बाजार भीड़ से भरा रहता है. थोक रेट पर मिलने वाले कपड़े इसे महिलाओं की शॉपिंग का हॉटस्पॉट बनाते हैं.


Photo: facebook.com/knyakhatke

  • 11/11

10.संडे मार्केट, जयपुर

जयपुर का संडे मार्केट 600 से ज्यादा दुकानों वाला सस्ता और लोकप्रिय बाजार है. यहां कपड़े, बर्तन, कॉस्मेटिक्स, डेकोरेशन और घरेलू सामान थोक व रिटेल दोनों में मिलते हैं. सुबह 9 से रात 10 बजे तक खुला यह बाजार क्वालिटी और कम दाम के लिए फेमस है. त्योहारों के सीजन में यहां खास रौनक रहती है.

Photo: jaipurtourism.co.in

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement