Advertisement

सैर सपाटा

दक्षिण भारत के वो 5 अनदेखे डेस्टिनेशन, जहां शोर नहीं, खामोशी और सुकून है

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST
  • 1/6

दक्षिण भारत का नाम सुनते ही दिमाग में मंदिरों की घंटियां, भीड़भाड़ वाले हिल स्टेशन और समुद्र तटों का शोर गूंजने लगता है. लेकिन यहां ऐसी भी जगहें हैं जो अब तक भीड़ से दूर हैं. जहां आपको मिलती है सिर्फ शांति, कहानियां और धीमी रफ़्तार वाली जिंदगी. अगर आप घूमने-फिरने के शौकीन हैं और भीड़ से हटकर कुछ अलग तलाश रहे हैं, तो ये पांच जगहें आपकी ट्रैवल लिस्ट में जरूर होनी चाहिए.

Photo:vizagtourism.org.in

  • 2/6

1. अराकू घाटी, आंध्र प्रदेश 

अराकू घाटी पूर्वी घाट की खूबसूरत वादियों में बसी है. यहां सिर्फ कॉफ़ी बागान ही नहीं, बल्कि आदिवासी संस्कृति, झरने और बोर्रा गुफाओं की कहानियां आपका इंतजार करती हैं. इसके अलावा विशाखापत्तनम से चलने वाली विस्टाडोम ट्रेन का सफर आपको किसी फिल्मी सीन जैसा लगेगा. यहां का असली मज़ा है होमस्टे में रहकर बांस चिकन का स्वाद लेना और सुबह की धुंध में घाटियों को निहारना.

Photo:vizagtourism.org.in

  • 3/6

2. गंडिकोटा, आंध्र प्रदेश 

पेन्ना नदी के किनारे बसा गंडिकोटा किला और उसके पीछे फैला विशाल कैन्यन नज़ारा देख आप चौंक जाएंगे. यह जगह इतिहास और रोमांच का शानदार संगम है. इतना ही नहीं किले के मंदिर और मस्जिद अतीत की झलक दिखाते हैं, तो वहीं नदी किनारे कैम्पिंग और कयाकिंग एडवेंचर का मज़ा देते हैं. खासकर शाम को जब घाटी पर सुनहरी रोशनी पड़ती है, तो नज़ारा दिल में हमेशा के लिए बस जाता है.

Photo:x.com/@yeswanth86

Advertisement
  • 4/6

3. थारंगमबाड़ी, तमिलनाडु 

तमिलनाडु का छोटा कस्बा थारंगमबाड़ी कभी डेनमार्क का उपनिवेश था. आज भी इसकी गलियों, चर्चों और फोर्ट डैन्सबोर्ग में यूरोप जैसा माहौल मिलता है. यहां टहलते हुए लगता है जैसे आप भारत में नहीं, बल्कि यूरोप के किसी समुद्र किनारे वाले शहर में घूम रहे हों. बड़ी बात यह है कि यहां न भीड़ है, न शोर, सिर्फ सुकून है.

Photo:incredibleindia.gov.in

  • 5/6

4. नागरहोल, कर्नाटक 

अगर आप भीड़भाड़ वाले सफारी पार्कों से ऊब गए हैं, तो नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान आपके लिए है. यहां की घनी हरियाली और काबिनी नदी किनारे की नाव सफारी आपको हाथियों के झुंड, बाघ और तेंदुए से नज़दीक ला सकती है. इतना ही नहीं यहां जंगल की खामोशी खुद एक कहानी सुनाती है और हर पल आपको प्रकृति की गोद में ले जाती है. 

Photo:karnataka.com

  • 6/6

5. देवबाग बीच, कर्नाटक

गोवा की भीड़ से आगे, कर्नाटक का देवबाग बीच एकदम शांत और सुकूनभरा है. यहां सुनहरी रेत, नीला पानी और एकांत का माहौल आपकी सारी थकान मिटा देता है. स्नॉर्कलिंग और कयाकिंग जैसी गतिविधियां भी हैं, लेकिन बिना भीड़भाड़ के. सूर्यास्त के समय देवबाग द्वीप की ओर जाती नावें और आसमान में बिखरे रंग देखकर लगेगा कि असली स्वर्ग यहीं है.

Photo:karnatakatourism.org

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement