अगर आपको ट्रैवल और मूवीज़ दोनों का शौक है, तो केरल की ये जगहें आपके लिए किसी सपने से कम नहीं. यहां की खूबसूरती ने न सिर्फ सैलानियों को, बल्कि बड़े-बड़े डायरेक्टरों को भी अपना दीवाना बनाया है. यही वजह है कि बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों की शूटिंग यहां की गई है. इन लोकेशन्स पर घूमते वक्त आपको सच में लगेगा जैसे आप किसी फिल्मी सीन का हिस्सा हों.
Photo: incredibleindia.gov.in
यह ऐतिहासिक शहर अपनी संस्कृति और बंदरगाह के नजारों के लिए जाना जाता है. कोच्चि की ऐतिहासिक खूबसूरती और बंदरगाह के सीन फिल्म 'मद्रास कैफे' सहित कई फिल्मों में दिखाए गए हैं. यहां का माहौल आपको एक अलग ही दुनिया में ले जाएगा, जिसे देखकर आप भी मंत्रमुग्ध हो जाएंगे.
Photo: incredibleindia.gov.in
मुन्नार को हिल स्टेशनों का दिल कहा जा सकता है. यहां की धुंध से ढकी पहाड़ियां और चाय के बागान फिल्मों को खास खूबसूरती देते हैं. शाहरुख-दीपिका की चेन्नई एक्सप्रेस में इसके नजारे दिखे थे. वहीं, सीता देवी झील में फिल्म परम सुंदरी का गाना शूट हुआ था.
Photo: incredibleindia.gov.in
3. कुमारकोम
शांत और सुंदर बैकवाटर के लिए मशहूर कुमारकोम एक और ऐसी जगह है, जिसने फिल्म निर्माताओं को आकर्षित किया है. फिल्म 'कर्वां' का गाना 'छोटा सा फसाना' यहीं शूट हुआ था, जिसमें कुमारकोम की शांति और प्राकृतिक खूबसूरती को बहुत खूबसूरती से दिखाया गया है.
Photo: incredibleindia.gov.in
त्रिशूर जिले में स्थित अथिरापल्ली वॉटरफॉल को अक्सर 'भारत का नियाग्रा' कहा जाता है. इसकी भव्यता ऐसी है कि यह फिल्म डायरेक्टर्स को खूब पसंद आता है. फिल्म 'बाहुबली' में प्रभास द्वारा शिवलिंग उठाने वाला मशहूर दृश्य इसी झरने पर फिल्माया गया था. इसके अलावा, फिल्म 'परम सुंदरी' के भी कुछ हिस्से यहीं शूट किए गए थे.
Photo: incredibleindia.gov.in
एलेप्पी को 'पूर्व का वेनिस' भी कहते हैं. यहां के शांत बैकवाटर और हाउसबोट्स एक बेहद शांत और रोमांटिक माहौल बनाते हैं. शाहरुख खान की फिल्म 'दिल से' और रितिक रोशन की 'अग्निपथ' जैसी फिल्मों के कई दृश्य यहां की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं. यही वजह है कि डायरेक्टर्स अक्सर रोमांटिक गानों और खूबसूरत नजारों के लिए इस जगह को चुनते हैं.
Photo: incredibleindia.gov.in